-
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंमाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा का आयोजन किया था और इसमें कई लाख लोगों ने भाग लिया था। परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार अब एग्जाम के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन रिजल्ट घोषित होने की तारीख लगातार आगे बढ़ रही है। अब फिर से परीक्षा के नतीजे में देरी हो गई और नतीजे अभी घोषित नहीं होंगे।
-
पिछले शुक्रवार (7 अक्टूबर 2016) को बताया जा रहा था कि देर रात तक परीक्षा के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब बताया जा रहा है कि अभी नतीजे घोषित होने में वक्त लगेगा और एसएसी जल्द ही रिजल्ट घोषित होने की तारीख की घोषणा कर देगा। एसएससी आधिकारिक वेबसाइट पर इस परीक्षा के नतीजे कर देगा।
-
इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को टियर-2 परीक्षा में बैठना होगा, जो कि नवंबर-दिसंबर 2016 में आयोजित की जा सकती है। इस रिजल्ट की नई तारीख और दूसरे चरण की परीक्षा के बारे में नए अपडेट जानने के लिए एसएससी की वेबसाइट पर नजर बनाए रखना होगा।
-
बता दें कि एसएससी ने 27 अगस्त 2016 से 11 सिंतबर के बीच इस परीक्षा का आयोजन किया था। सीजीएल परीक्षा का आयोजन कई टियर में किया जाता है और इसमें टियर-1 परीक्षा, टियर-2 परीक्षा और इंटरव्यू आदि शामिल है। दूसरे टियर की परीक्षा का आयोजन नवंबर में हो सकता है।
-
हालांकि इस बार जो आवेदन मांगे गए हैं वो पिछले साल के मुकाबले कम हैं, क्योंकि इससे पहले साल 2015 में 9 हजार, 2010 में 19 हजार और 2011 में 12 हजार पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे।
-
एसएसएसी ने विभिन्न विभागों में 4874 पदों पर नियुक्ति के लिए यह परीक्षा करवाई थी। एसएससी ने इससे पहले 21 सितंबर 2016 को इस परीक्षा की आंसर की जारी कर दी थी। साथ ही इस बार एसएससी ने सीजीएल परीक्षा के प्रश्न पत्र में भी बदलाव किया था। पहले जहां इस परीक्षा में 200 सवाल होते थे और उन्हें हल करने के लिए उम्मीदवार के पास 2 घंटे का समय होता था, इस बार के पेपर में 100 सवाल थें और इन्हें हल करने के लिए उम्मीदवार के पास 75 मिनट का समय था।
-
कैसे देखें रिजल्ट- एसएससी सीजीएल परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग ऑन करें और उसके बाद इस परीक्षा के रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई सूचना भरकर अपना रिजल्ट देख लें। बता दें कि स्टाफ सलेक्शन कमीशन हर साल कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम आयोजित करवाता है। इस एग्जाम के जरिए एसएससी केंद्र सरकार के विभागों के लिए दूसरी ग्रेड के कर्मचारियों की भर्ती करता है। इसके अलावा कमीशन के पास केंद्र सरकार के विभाग के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति करने की भी जिम्मेदारी है।
-
एसएससी सरकार के मंत्रालयों और सरकारी दफ्तरों में ग्रेड बी और सी स्तर के कर्मचारियों के रिक्त पदों के लिए भर्ती निकालता है और उम्मीदवारों के चयन के लिए परीक्षा का आयोजन कर उनके नतीजे घोषित करता है।
-
बता दें कि इस परीक्षा के लिए 14,25,234 लोगों ने इस परीक्षा में भाग लिया था जबकि करीब 25 लाख से ज्यादा लोगों ने इसके लिए आवेदन किया था। आंसर की जारी होने के साथ ही बताया जा रहा है कि परीक्षा के नतीजे भी जल्द ही जारी किए जा सकते हैं।