-
कर्मचारी चयन आयोग हर साल कई विभागों में भर्ती के लिए परीक्षाओं का आयोजन करता है और इसी क्रम में एसएससी ने जूनियर इंजीनियरों पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया था और अब एसएससी इस परीक्षा के नतीजे घोषित करने जा रहा है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार रिजल्ट घोषित होने के बाद आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं।
-
आयोग ने साल 2015 में इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया था। अब बताया जा रहा है कि इस परीक्षा के नतीजे 16 दिंसबर तक जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि आयोग ने नतीजे को लेकर कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है।
-
इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। कई रिपोर्ट्स का कहना है कि इस परीक्षा के लिए इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा और सीधे लिखित परीक्षा के नतीजों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
-
अब इस साल भी एसएससी ने इन पदों के लिए आवेदन मांगे हैं और जल्द ही उन परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि साल 2016 की परीक्षा की तारीख आगे बढ़ा दी गई है।
-
कैसे देखें रिजल्ट- इस परीक्षा के रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आयोग की वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद इस परीक्षा के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालकर अपने नतीजे देख लें।
-
बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग कई विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती करने के साथ साथ राज्य स्तरीय अधिकारियों की परीक्षाओं का आयोजन भी करता है। इसमें आयोग का परीक्षा करवाने से लेकर नियुक्ति तक का काम शामिल है।
