-
CHSL LDC/ DEO Result: स्टाफ सलेक्शन कमीशन ने 29 जुलाई 2016 को CHSL 2015 Exam के नतीजे जारी कर दिए हैं। एग्जाम देने वाले लाखों उम्मीदवार रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 30,44,455 उम्मीदवारों ने दिसंबर/नवंबर 2015 में यह एग्जाम दिया था। इस एग्जाम में 2.002 फीसदी उम्मीदवार ही सफल होने में कामयाब रहे हैं।
-
CHSL LDC/ DEO Result: कमीशन ने सात महीने के बाद रिजल्ट घोषित किए हैं। 30,44,455 उम्मीदवारों में से 60,975 उम्मीदवार पहले चरण का एग्जाम पास करने में सफल रहे हैं। पहले चरण के एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवार दूसरे चरण के एग्जाम में शामिल होंगे। इसके लिए कटऑफ जनरल कैटेगरी की 119, ओबीसी की 110, एससी की 99, एसटी की 89.50 और एक्स सर्विसमैन की 45.50 फीसद रही। ओबीसी के 26,775, एससी के 8,592, एसटी के 3,954 और एक्स सर्विस मैन के 3,968 उम्मीदवार पेपर पास किया है।
-
CHSL LDC/ DEO Result: पहले चरण का एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को दूसरे चरण का एग्जाम देना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कमीशन दूसरे चरण का एग्जाम 18 सितंबर को आयोजित करेगा। दूसरे चरण का एग्जाम पास करने के पास उम्मीदवारों को पोस्टल असिस्टेंट, एलडीएसी और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर नियुक्ति देगी।
-
CHSL LDC/ DEO Result: ऐसे चेक करें रिजल्ट- सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.ssc.nic.in पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए रिजल्ट सेक्शन में जाएं। रिजल्ट सेक्शन में दिए गए CHSL 2015 Results पर जाएं। लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको रोलनंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा। इसके बाद रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा। अपने रिजल्ट को डाउनलोड करके प्रिंट कर लें।
-
CHSL LDC/ DEO Result: स्टाफ सेलक्शन कमीशन साल में दो बार कम्बाइंड हायर सेकंडरी लेवल एग्जाम करवाता है। इस एग्जाम के जरिए कमीशन केंद्र सरकार के विभाग में कर्मचारियों की भर्ती करता है। कमीशन ने साल 2015 में 6000 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। इसके बाद लाखों उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया था।