-
SSC CHSL Exam 2016: एसएससी बहुत जल्द ही CHSL टियर-2 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करने जा रहा है। उम्मीदवार दूसरे चरण की परीक्षा के एसएससी द्वारा प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाने पर ssc.nic.in पर लॉग इन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। कम्बाइंड हाईअर सेकेंडरी लेवल-एलडीसी-डीईओ, 2015 टियर-2 परीक्षा का आयोजन आगामी 18 सितंबर को होना है।
-
SSC CHSL Exam 2016: कर्मचारी चयन आयोग एक सरकारी संस्था है जो केंद्र व राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों में खाली रिक्तियों को भरने के लिए कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL), कम्बाइंड हाईअर सेकेंडरी लेवल (CHSL) जैसे अन्य कई प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं का आयोजन करवाता है। इस साल भी एसएससी ने LDC व DEO पदों पर भर्ती के लिए CHSL परीक्षा का आयोजन किया था। जिन उम्मीदवारों ने CHSL टियर-1 परीक्षा में सफलता अर्जित की है वे 18 सितंबर को आयोजित होने वाले टियर-2 परीक्षा में भाग लेंगे।
-
SSC CHSL Exam 2016: कैसा होगा एसएसएसी टियर-2 का एग्जाम पैटर्न: एसएससी द्वारा CHSL तीन चरणों में करायी जाती है। टियर-1 परीक्षा में डिस्क्रिप्टिव पेपर होता है। CHSL टियर-2 परीक्षा में उम्मीदवारों को निबंध लेखन और लेटर/एप्लीकेशन राइटिंग स्किल टेस्ट से गुजरना होता है। इस परीक्षा के तीसरे चरण में उम्मीदवारों का स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट किया जाता है।
-
SSC CHSL Exam 2016: CHSL परीक्षा के तीसरे चरण के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। फाइनल मेरिट तैयार करते समय उम्मीदवारों द्वारा पहले और दूसरे चरण स्कोर किए गए मार्क्स को तरहीज दी जाती है। यह परीक्षा हैंड रिटेन होती है मतलब इसमें कम्प्यूटर की जगह पेन और पेपर का इस्तेमाल होता है। CHSL परीक्षा का पहला चरण 100 अंकों का होता है।
-
SSC CHSL Exam 2016: CHSL परीक्षा के दूसरे चरण में उम्मीदवार को 200 से 250 शब्दों में दिए हुए मुद्दे पर निबंध लिखना होता है। वहीं, 150 से 200 शब्दों में लेटर/एप्लीकेशन भी लिखना होता है। इसके लिए एक घंटे का समय निर्धारित होता है। इस परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है। यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाती है।
-
SSC CHSL Exam 2016: एसएससी CHSL टियर-2 परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए ssc.nic.in पर विजिट करें। अब होमपेज पर दिख रहे SSC CHSL LDC DEO Stage 2 Hall Ticket लिंक पर क्लिक करें। अपना डिटेल्स भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। अब आपका एडमिट कार्ड कम्प्यूटर स्क्रीन पर डिस्प्ले करने लगेगा। अब इसका प्रिंट आउट निकालकर रख लें।