-
SSC CGL Exam Result: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म होने वाला है। बताया जा रहा है कि आज (28 फरवरी 2017) परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाम तक परीक्षा के नतीजे जारी किए जा सकते हैं।
-
SSC CGL Exam Result: परीक्षार्थी नतीजे घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट http://www.ssc.nic.in पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं। बता दें कि एसएससी ने नवंबर और दिंसबर में सीजीएल टायर-2 परीक्षा का आयोजन किया था। यह परीक्षा 30 नवंबर और 2 दिसंबर 2016 को आयोजित करवाई गई थी।
-
SSC CGL Exam Result: वहीं देश से 13 परीक्षा केंद्रों में इसका रि-एग्जाम भी करवाया गया था जो कि 12 और 13 जनवरी को हुआ था। परीक्षा के बाद से परीक्षार्थी नतीजों का इंतजार कर रहे थे, जो कि आज खत्म हो जाएगा।
-
SSC CGL Exam Result: हालांकि एसएससी ने टियर-1 परीक्षा के नतीजे घोषित करने में देरी कर दी थी। बता दें कि पहले चरण की परीक्षा का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितंबर 2016 तक किया गया था और परीक्षा का आयोजन 43 बैचों में 96 शहरों में किया गया था। इस परीक्षा के लिए 38.04 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और इनमें से 14.99 लाख लोगों ने परीक्षा दी थी।
-
SSC CGL Exam Result: इस परीक्षा में करीब 40 हजार उम्मीदवारों ने भाग लिया था और परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार आगे की प्रक्रिया में भाग लेंगे। बताया जा रहा था कि इस बार पेपर पिछले साल के मुकाबले ज्यादा मुश्किल था और कई सेक्शन के सवाल भी कठिन थे।
-
SSC CGL Exam Result: परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहां परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद तय प्रक्रिया को फॉलो करते हुए अपना रिजल्ट या आंसर की देख लें।
