-
कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक लेवल परीक्षा के दूसरे चरण की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एसएससी नवंबर-दिसंबर में इस परीक्षा का आयोजन करने वाला है और परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे उम्मीदवार जल्द ही इस परीक्षा के लिए सबसे जरुरी दस्तावेज प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
-
एसएससी ने परीक्षा के एडमिट कार्ड जोन वाइज जारी किए हैं और हर जोन की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। इन रिजन में मुंबई वेस्टर्न, मध्य प्रदेश आदि शामिल है। जब आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें तो अपने रिजन की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर लें।
-
एसएससी सीजीएल-2 परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच होना है और इस परीक्षा में वो ही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं, जिन्होंने सीजीएल की स्टेज-1 परीक्षा में भाग लिया था। यह दो-दो घंटे की दो शिफ्ट में करवाई जाएगी और हर पेपर दो घंटे का होगा। इसमें पहली शिफ्ट 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 2.45 बजे से 4.45 बजे तक आयोजित की जाएगी।
-
इस परीक्षा में 4 पेपर होंगे, जिसमें क्वांटीटेटिव एप्टीट्यूड, अंग्रेजी भाषा, स्टेटिस्टिक, जनरल स्टडीज के पेपर शामिल है। परीक्षा में सभी उम्मीदवारों को पेपर-1 और पेपर-2 देना होगा, जबकि कुछ लोग ही पेपर-3 और पेपर-4 में भाग लेंगे। जिन लोगों ने जूनियर स्टेटिस्टिकल ऑफिसर के लिए आवेदन किया है, उन्हें पेपर-3 व 4 में भाग लेना होगा। पेपर 3 में 28234 जबकि पेपर-4 में 45293 उम्मीदवार भाग लेंगे।
-
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड- परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले एसएसएसी की रिजनल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां इस परीक्षा के एडमिट कार्ड से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद मांगी गई सूचना भरकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। इस एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी और फोटो आईडी ले जाना जरुरी होगा, क्योंकि इनके बिना परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।
-
बता दें कि पहले चरण की परीक्षा का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितंबर 2016 तक किया गया था और परीक्षा का आयोजन 43 बैचों में 96 शहरों में किया गया था। इस परीक्षा के लिए 38.04 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और इनमें से 14.99 लाख लोगों ने परीक्षा दी थी, जबकि करीब एक लाख 40 हजार उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हुए हैं।
