-
कर्मचारी चयन आयोग हर साल संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा का आयोजन करता है, इस क्रम में हाल ही में एसएससी ने सीजीएल-2 परीक्षा का आयोजन किया था। तीन दिन तक चली इस परीक्षा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया था और अब परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार परीक्षा की आंसर की और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि एसएससी कब तक इस परीक्षा के नतीजे जारी कर सकता है।
-
बताया जा रहा है कि इस बार पेपर पिछले साल के मुकाबले ज्यादा मुश्किल था और कई सेक्शन के सवाल भी कठिन थे और अब जल्द ही परीक्षा की आंसर की भी जारी कर दी जाएगी। जिससे आप अपने परीक्षा के प्रदर्शन का अंदाजा लगा सकते हैं।
-
वहीं इस परीक्षा के रिजल्ट भी जल्दी जारी कर दिए जाएंगे और रिजल्ट घोषित होने में स्टेज-1 परीक्षा की तरह देरी नहीं की जाएगी। उम्मीद है कि परीक्षा के रिजल्ट दिसंबर के अंत तक जारी कर दिए जाएंगे और उससे एक हफ्ते पहले तक आंसर की भी रिलीज कर दी जाएगी।
-
स्टेज-2 परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार रिजल्ट और आंसर की रिलीज होने के बाद एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट और आंसर की देख सकते हैं। बता दें कि इस परीक्षा में उन उम्मीदवारों ने भाग लिया है जो कि प्रथम चरण परीक्षा में पास हुए हैं।
-
यह परीक्षा 30 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच करवाई गई थी और यह दो-दो घंटे की दो शिफ्ट में करवाई गई थी। इसमें पहली शिफ्ट 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 2.45 बजे से 4.45 बजे तक आयोजित की गई। इस परीक्षा में 4 पेपर होंगे, जिसमें क्वांटीटेटिव एप्टीट्यूड, अंग्रेजी भाषा, स्टेटिस्टिक, जनरल स्टडीज के पेपर शामिल है।
-
कैसे देखें रिजल्ट- परीक्षा के रिजल्ट या आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवारों की एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहां परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद तय प्रक्रिया को फॉलो करते हुए अपना रिजल्ट या आंसर की देख लें।