-
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित की जाने वाली कंबाइंड ग्रेजुएशन लेवल की दूसरे टियर की परीक्षा आज से शुरू हो गई है। यह परीक्षा 2 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के बाद आप भी जानना चाहेंगे कि आपका पेपर कितना मुश्किल था और कितने कितने नंबर के सवाल पूछे गए थे। आगे की स्लाइड्स में देखें पेपर का एनेलसिस।
-
वहीं अगर आज के पेपर की बात करें तो आज का पेपर थोड़ा कठिन था और यह हल करने में सामान्य से ज्यादा मुश्किल था। इस परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया था और इसमें 149319 उम्मीदवारों ने भाग लिया। पिछले साल के पेपर की तुलना में इस बार का पेपर ज्यादा मुश्किल बताया जा रहा है।
-
यह परीक्षा दो-दो घंटे की दो शिफ्ट में आयोजित करवाई जा रही है। इसमें पहली शिफ्ट 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 2.45 बजे से 4.45 बजे तक आयोजित की गई। पूरा देखें तो इस परीक्षा में 4 पेपर होंगे, जिसमें क्वांटीटेटिव एप्टीट्यूड, अंग्रेजी भाषा, स्टेटिस्टिक, जनरल स्टडीज के पेपर शामिल है। परीक्षा में सभी उम्मीदवारों को पेपर-1 और पेपर-2 देना होगा, जबकि कुछ लोग ही पेपर-3 और पेपर-4 में भाग लेंगे। जिन लोगों ने जूनियर स्टेटिस्टिकल ऑफिसर के लिए आवेदन किया है, उन्हें पेपर-3 व 4 में भाग लेना होगा। पेपर 3 में 28234 जबकि पेपर-4 में 45293 उम्मीदवार भाग लेंगे।
एसएसएसी ने विभिन्न विभागों में 4874 पदों पर नियुक्ति के लिए यह परीक्षा करवाई थी। हालांकि इस बार जो आवेदन मांगे गए हैं वो पिछले साल के मुकाबले कम हैं, क्योंकि इससे पहले साल 2015 में 9 हजार, 2010 में 19 हजार और 2011 में 12 हजार पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। -
बता दें कि स्टाफ सलेक्शन कमीशन हर साल कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम आयोजित करवाता है। इस एग्जाम के जरिए एसएससी केंद्र सरकार के विभागों के लिए दूसरी ग्रेड के कर्मचारियों की भर्ती करता है। इसके अलावा कमीशन के पास केंद्र सरकार के विभाग के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति करने की भी जिम्मेदारी है।
-
बता दें कि टियर-2 एग्जाम 400 अंको का ही होगा और जूनियर स्टेटिस्टिकल ऑफिसर के लिए 600 अंकों का पेपर होगा। इस परीक्षा का आयोजन 3 चरणों में किया जाता है। इस साल पहली बार इस परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन फॉर्मेट में किया गया था।