-

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित की जाने वाली सीजीएल परीक्षा को लेकर सामने आ रही अफवाहों पर एसएससी ने स्पष्टीकरण दिया है। एसएससी के अनुसार सीजीएल परीक्षा का रि-एग्जाम नहीं करवाया जाएगा और उन्होंने अफवाहों को नकार दिया है। साथ ही एसएससी ने सीजीएल परीक्षा को लेकर कई और बातें स्पष्ट की है।
-
पहले बताया जा रहा था कि एसएससी सीजीएल परीक्षा का रि-एग्जाम करवाने जा रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है। एसएससी ने साफ कर दिया है कि पहले वाली परीक्षा सही तरीके से और पारदर्शी तरीके से आयोजित की गई थी।
-
एसएससी चेयरमैन आशिम खुराना ने कहा है कि 27 अगस्त को आयोजित हुई सेकंड शिफ्ट की परीक्षा का वापस आयोजन किया जाएगा और इस परीक्षा के आयोजन के बाद 8 नवंबर को टियर-1 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।
-
एसएससी के बयान में कहा गया है कि एसएससी के खिलाफ चलाए जा रहे प्रोपेगेंडा में ना फंसे। साथ ही खुराना ने कहा कि उम्मीदवारों को आश्वासन दिया जाता है कि चयन प्रक्रिया चार टियरों में पूरी की जाएगी और मेरिट लिस्ट के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
-
बयान में स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा के दौरान सभी आवश्यक इंतजाम किए गए थे और सही तरीके से परीक्षा करवाई गई थी। हालांकि भागलपुर में कुछ दिक्कतें हुई थी, लेकिन उसका परीक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा।
-
बता दें कि सीजीएल परीक्षा का श्रीनगर को छोड़कर पूरे देश में 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच आयोजन किया गया था, जबकि श्रीनगर में 25 सितंबर को यह परीक्षा करवाई गई थी। इस परीक्षा के लिए करीब 38 लाख लोगों ने आवेदन किया था जिसमें से 15 लाख के करीब उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था, जो कि 96 शहरों में करवाई गई थी।