-
CGL Tier 1 Result: कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही अपनी मुख्य परीक्षाओं में से एक कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) की टियर-1 परीक्षा के नतीजे घोषित कर सकता है। एसएससी ने अगस्त-सितंबर में इस परीक्षा का आयोजन किया था और काफी संख्या में उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन करके इसमें भाग लिया था। परीक्षा के बाद बाद से उम्मीदवार पहले चरण के एग्जाम के रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे।
-
CGL Tier 1 Result: एसएससी अपनी आधिकारिक वेबसाइट http://www.ssc.nic.in पर टियर-1 परीक्षा के नतीजे घोषित कर देगा। इस बार एसएससी ने 27 अगस्त 2016 से 11 सितंबर 2016 तक इस परीक्षा का आयोजन किया था। बताया जा रहा है कि एसएससी अगले हफ्ते तक इस परीक्षा के नतीजे जारी कर देगा।
-
CGL Tier 1 Result: बता दें कि स्टाफ सलेक्शन कमीशन हर साल दो बार कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम आयोजित करवाता है। इस एग्जाम के जरिए एसएससी केंद्र सरकार के विभागों के लिए दूसरी ग्रेड के कर्मचारियों की भर्ती करता है। इसके अलावा कमीशन के पास केंद्र सरकार के विभाग के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति करने की भी जिम्मेदारी है।
-
CGL Tier 1 Result: सीजीएल टियर-1 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को टियर-2 परीक्षा में शामिल होना होगा। बताया जा रहा है कि टियर-2 की परीक्षा नवंबर में करवाई जा सकती है। जिन पदों के लिए कंप्यूटर स्कील्स मांगी गई हैं, उनका टियर-2 एग्जाम के बाद कंप्यूटर प्रॉफिशिएंसी टेस्ट या स्किल टेस्ट होगा।
-
CGL Tier 1 Result: बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन भी अलग तरीके से किया गया था। एसएससी ने परीक्षा को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए ओएमआर शीट पेपर की जगह ऑनलाइन परीक्षा करवाने का फैसला किया था, जिसमें 200 सवालों की जगह 100 सवाल पूछे गए थे।
-
CGL Tier 1 Result: कैसे देखें अपना रिजल्ट- अपना रिजल्ट देखने के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और इस परीक्षा रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक कर दें। उसके बाद अपने प्रवेश पत्र में देखकर मांगी गई सभी जानकारी भरें और रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।