-

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से श्रीनगर में आयोजित कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है। पूरे देश में 27 अगस्त से 11 सितंबर में आयोजित की गई इस परीक्षा का आयोजन श्रीनगर में थोड़ा लेट किया गया था। श्रीनगर रिजन से इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
-
कश्मीर में फैली अशांति की वजह से परीक्षा का आयोजन देरी से किया गया था। श्रीनगर रिजन में 25 सितंबर 2016 को यह परीक्षा करवाई गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया था। अब परीक्षार्थी आयोग की ओर से जारी की गई आसंर की को आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करके अपने प्रदर्शन का अंदाजा लगा सकते हैं।
-
वहीं आंसर की में किसी जवाब को लेकर आपत्ति रखने वाले उम्मीदवार 4 अक्टूबर 2016 को शाम 5 बजे से पहले अपना ओब्जेक्शन दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार को हर सवाल के हिसाब से 100 रुपये की फीस भी जमा करनी होगी।
-
वहीं पूरे देश में अगस्त और सितंबर में आयोजित की गई इस परीक्षा की आंसर की भी रिलीज कर दी गई है। अब परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार इसके रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस परीक्षा के नतीजे आने में थोड़ी देर हो सकती है।
-
पहले बताया जा रहा था कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में नतीजे घोषित किए जा सकते हैं, लेकिन अब खबरें आ रही है कि यह नतीजे अक्टूबर के मध्य में आ सकते है। हालांकि अभी एसएससी ने इस परीक्षा के नतीजों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
-
कैसे देखें आंसर की- इस परीक्षा की आंसर की देखने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-ऑन करें। उसके बाद Answer key for candidates who appeared in CGLE-2016 at Srinagar on 25.09.2016 पर क्लिक करें। उसके बाद Answer key for combined graduate level examination (Tier I), 2016 पर क्लिक करें। आपके सामने आंसर की आ जाएगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।