-
कर्मचारी चयन आयोग सीजीएल टियर-1 की एक परीक्षा का वापस आयोजन करने जा रहा है। एसएससी सीजीएल परीक्षा के दूसरी शिफ्ट के पेपर का रि-एग्जाम करवाएगा। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए एसएससी ने परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
-
एसएससी नॉर्थ ईस्ट रिजन में ही इस परीक्षा का आयोजन करवाएगा। यह परीक्षा सिर्फ 27 अगस्त 2016 को आयोजित की गई दूसरी शिफ्ट(बैच-2) के परीक्षार्थियों के लिए आयोजित की गई है। हालांकि वापस परीक्षा करवाने के कारणों के बारे में नहीं बताया गया है।
-
इस रि-एग्जाम का आयोजन का 27 अक्टूबर 2016 को किया जाएगा और टियर-1 परीक्षा के नतीजे अगले महीने की 8 तारीख को जारी कर दिए जाएंगे। हाल ही में एसएससी ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए घोषणा की है कि परीक्षा के नतीजे अगले महीने यानि नवंबर में 8 तारीख को जारी कर दिए जाएंगे।
-
इससे पहले एसएससी ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा था कि सिर्फ दूसरी शिफ्ट के लिए रि-एग्जाम करवाया जाएगा, जबकि पूरी परीक्षा के लिए वापस परीक्षा नहीं होगी और जल्द रिजल्ट जारी होंगे।
-
एसएससी के नोटिफिकेशन के अनुसार 30 नवंबर 2016 से 2 दिसंबर 2016 के बीच टियर-2 परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है। बता दें कि टियर-1 परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ही टियर-2 परीक्षा में बैठ सकते हैं।
-
बता दें कि एसएससी ने 27 अगस्त 2016 से 11 सिंतबर के बीच इस परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा को 96 शहरों में 415 परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था जिसमें 15 लाख लोगों ने भाग लिया था। वहीं श्रीनगर में इस परीक्षा का आयोजन 25 सितंबर 2016 को किया गया था।