-
कर्मचारी चयन आयोग विभिन्न सरकारी विभागों में कई पदों पर कर्मचारियों की नियुक्ति करता है। इसी क्रम में इस बार भी एसएससी कई परीक्षाओं का आयोजन करने जा रहा है जिसमें दिल्ली पुलिस भर्ती, जेई, सीएफएसएल की परीक्षा शामिल है। हाल ही में एसएससी ने इन परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। आगे की स्लाइड्स में देखें इच्छुक उम्मीदवार कब तक इन परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।
-
एसएसएसी की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार कमीशन की वेबसाइट किसी मेनटिनेंस कार्य की वजह से 10 अक्टूबर से लेकर 13 अक्टूबर दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी। जिसकी वजह से इन परीक्षाओं में भाग लेने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे। इसके लिए आयोग ने रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ा दी है।
-
एसएससी की साइट बंद रहने से दिल्ली पुलिस कांस्टेबल 2016 परीक्षा, जेई 2016 परीक्षा, सीएचएसएल 2016 परीक्षा और सलेक्शन पोस्ट के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकेंगे। आगे की स्लाइड्स में देखें किस परीक्षा के लिए कब तक आवेदन किया जा सकता है।
-
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा और सलेक्शन पोस्ट की परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार 21 अक्टूबर 2016 को 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। हालांकि बैंक चालान के माध्यम से फीस भरने वाले उम्मीदवारों को 19 अक्टूबर शाम 5 बजे से पहले पहले फीस जमा करनी होगी।
-
वहीं जेई 2016 परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार 3 नवंबर को शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं जबकि सीएचएसएल में भाग लेने के इच्छुक आवेदक 11 नवंबर 2016 को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
-
साथ ही एसएससी जल्द ही अपनी मुख्य परीक्षाओं में से एक कंमाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा के नतीजे भी घोषित करने वाला है। किसी कारणवश सीजीएल परीक्षा के रिजल्ट आने में देरी हो गई है और एसएससी जल्द ही इसके रिजल्ट जारी करने की नई तारीख की घोषणा करेगा। बता दें कि स्टाफ सलेक्शन कमीशन हर साल कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम आयोजित करवाता है। इस एग्जाम के जरिए एसएससी केंद्र सरकार के विभागों के लिए दूसरी ग्रेड के कर्मचारियों की भर्ती करता है।
-
बता दें कि एसएससी ने दिल्ली पुलिस में 4000 से अधिक कांस्टेबलों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। इस भर्ती के लिए बड़ी संख्या में लोग आवेदन कर रहे हैं। साथ ही एसएससी जेई आदि पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करता रहता है।
-
एसएससी की ओर से आयोजित की जाने वाले जूनियर इंजीनियर परीक्षा में लाखों लोग भाग लेते हैं। अगर पिछली परीक्षाओं की बात करें तो साल 2015 में 3 लाख से अधिक लोगों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, जबकि 2014 में ढाई लाख से अधिक, 2013 में डेढ़ लाख से अधिक लोगो ने आवेदन किया था।