-

कर्मचारी चयन आयोग ने हाल ही में कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के पहले टियर का आयोजन करवाया था, जिसमें लाखों लोगों ने हिस्सा लिया था। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार बेसब्री से परीक्षा की आंसर की का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन आयोग ने उम्मीदवारों का इंतजार खत्म करते हुए आधिकारिक आंसर की जारी कर दी है, जो कि एसएससी की वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है।
-
बुधवार(21 सितंबर 2016) शाम को एसएससी की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया था कि एसएससी सीजीएल टियर-1 की आंसर की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। बता दें कि पहली बार आयोग ने इस परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया था।
-
इस परीक्षा में 8 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। आधिकारिक आंसर की के जरिए उम्मीदवार परीक्षा में आए सवालों के जवाब देखकर खुद के प्रदर्शन के बारे में जान सकते हैं। इस आंसर की को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यूजर नेम पासवर्ड की जरुरत होगी।
-
साथ ही एसएससी ने उम्मीदवारों को वो सुविधा भी दी है जिससे कि वो आंसरी की को लेकर अपना ओब्जेक्शन भी दर्ज करवा सकते हैं। उम्मीदवार किसी भी सवाल को लेकर आपत्ति होने पर ऑनलाइन माध्यम से ही ओब्जेक्शन दर्ज करवा सकते हैं, जिसके लिए हर सवाल के अनुसार 100 रुपये की फीस देनी होगी और इसकी आखिरी तारीख 26 सितंबर है।
-
इस परीक्षा का आयोजन 27 अगस्त 2016 से 11 सितंबर 2016 के बीच किया गया था। बता दें स्टाफ सलेक्शन कमीशन हर साल दो बार कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम आयोजित करवाता है। इस एग्जाम के जरिए एसएससी केंद्र सरकार के विभागों के लिए दूसरी ग्रेड के कर्मचारियों की भर्ती करता है। इसके अलावा कमीशन के पास केंद्र सरकार के विभाग के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति करने की भी जिम्मेदारी है।
-
कैसे डाउनलोड करें आसंर की- आंसर की डाउनलोड करने के लिए आपको एसएससी की वेबसाइट पर जाना होगा जहां परीक्षा की आंसर की से जुड़े लिंक पर करना होगा, जो कि वेबसाइट के मेन पर दिख जाएगा। उसके बाद आप यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
-
सीजीएल टियर-1 परीक्षा के नतीजे भी जल्द ही आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि अक्टूबर की शुरुआत में इसके नतीजे घोषित हो सकते हैं और टियर-2 परीक्षा का आयोजन नवंबर में करवाया जा सकता है। बता दें कि इस साल की शुरुआत में ही एसएससी ने पारदर्शिता बढ़ाने के लिए इसे ऑनलाइन माध्यम से करवाने का फैसला किया।