-

कर्मचारी चयन आयोग की अहम परीक्षाओं में से एक कंमाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा का सभी को इंतजार रहता है और कई लोग लंबे समय से इसकी तैयार भी करते हैं। एसएससी सीजीएल 2016 परीक्षा का आयोजन हो चुका है और उसकी आंसर की भी आ चुकी है। अब उम्मीदवारों को सीजीएल 2017 का बेसब्री से इंतजार है। आइए जानते हैं सीजीएल 2017 से जुड़ी अहम जानकारियां…
-
एसएससी सरकार के मंत्रालयों और सरकारी दफ्तरों में ग्रेड बी और सी स्तर के कर्मचारियों की भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन करवाता है। हर साल की तरह इस बार भी एसएससी इस परीक्षा का आयोजन करवाएगा। सीजीएल परीक्षा का चार टियर में आयोजन किया जाता है।
-
बताया जा रहा है कि इसके लिए अगले साल मार्च-फरवरी में रजिस्ट्रेशन करना होगा और अप्रेल में इसके एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। वहीं सीजीएल टियर-I का आयोजन मई में हो सकता है जबकि इसके नतीजे जून में घोषित होंगे।
-
वहीं टियर-2 की परीक्षा अगस्त में होगी और सितंबर में इसके नतीजे आ सकते हैं। साथ ही टियर-3 परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2017 में करवाया जा सकता है जिसमें ओबजेक्टिव सवालों के बजाय विवरण वाले सवाल आएंगे और इंटरव्यू/ स्किल टेस्ट नवंबर में होने की संभावना है।
-
हालांकि अभी तक एसएससी ने इस परीक्षा को लेकर कोई भी आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। इस कार्यक्रम में बदलाव भी हो सकता है। वहीं इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए 20 से 30 साल के बीच उम्र होना जरुरी है जबकि सरकारी नियमों के मुताबिक कुछ वर्ग के लोगों को आयु सीमा में छूट दी जाती है।
-
सीजीएल परीक्षा में आवेदन करने के लिए 100 रुपये की फीस भी जमा करनी होगी, जिसमें एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवार और दिव्यांग उम्मीदवार और पूर्व कर्मचारियों को कोई भी फीस नहीं देनी होगी।