-

SSC CGL Answer Key 2016: विगत 27 अगस्त को देशभर में आयोजित की गई एसएससी सीजीएल प्रथम चरण परीक्षा का Answer key आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर बहुत जल्द जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवार अपने उत्तर का मिलान एसएससी की तैयारी कराने वाले प्राइवेट कोचिंग संस्थानों द्वारा जारी उत्तर कुंजी से भी कर सकते हैं।
-
SSC CGL Answer Key 2016: इस बार एसएससी ने सीजीएल परीक्षा के प्रश्न पत्र में बदलाव किया था। पहले जहां इस परीक्षा में 200 सवाल होते थे और उन्हें हल करने के लिए उम्मीदवार के पास 2 घंटे का समय होता था, इस बार के पेपर में 100 सवाल थें और इन्हें हल करने के लिए उम्मीदवार के पास 75 मिनट का समय था।
-
SSC CGL Answer Key 2016: एसएससी परीक्षा में बैठे उम्मीदवारों की ऐंसर शीट्स का मिलान आयोग द्वारा जारी आधिकारिक ऐंसर की से ही करेगा। इस परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा सभी उम्मीदवारों के अंकों की लिस्ट तैयार करने के बाद कर दी जाएगी। आगे हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप एसएससी की वेबसाइट से 'ऐंसर की' डाउनलोड कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं…
-
SSC CGL Answer Key 2016: एसएसी द्वारा 27 अगस्त, 2016 को आयोजित की गई सीजीएल प्रथम चरण परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों को अब 'ऐंसर की' जारी होने का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, एसएससी की तैयारी कराने वाले कुछ प्राइवेट कोंचिंग संस्थानों ने भी परीक्षा के तुरंत बाद 'ऐंसर की' जारी कर दिया है लेकिन, इसे आधिकारिक नहीं माना जा सकता है। एसएसी इस परीक्षा की आधिकारिक 'ऐंसर की' दिसंबर में जारी कर सकता है।
-
SSC CGL Answer Key 2016: उम्मीदवारों को अमूमन एसएससी की तरफ से जारी किए जाने वाले आधिकारिक 'ऐंसर की' का इंतज़ार रहता है, क्योंकि इसकी विश्सनीयता होती है। आयोग की तरफ से जारी 'ऐंसर की' और प्राइवेट कोचिंग संस्थानों द्वारा जारी 'ऐंसर की' में कई बार अंतर होता है। इस दशा में आधिकारिक 'ऐंसर की' में दिए गए जवाब को ही सही माना जाता है और आयोग उसी के प्रति जवाबदेह होता है।
-
SSC CGL Answer Key 2016: ऐसे डाउनलोड करें SSC CGL Tier 1 परीक्षा का 'ऐंसर की': सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ssc.nic.in पर विजिट करें। अब रिजल्ट नोटिफिकेशन आॅप्शन पर जाएं और क्लिक करें। अब संबंधित परीक्षा, SSC CGL 2016 Tier 1 Answer Key पर क्लिक करें। अब 'ऐंसर की' को डाउनलोड कर लें।