
परदेस, दाग द फायर, दिल है तुम्हारा, प्यार कोई खेल नहीं जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से लोहा मनवाने वाली अभिनेत्री महिमा चौधरी काफी लंबे समय से बॉलीवुड से गायब हैं। पिछले दिनों उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं, जिसमें वह काफी मोटी दिखी थीं। हालांकि अब महिमा फिर से शेप में आ गई हैं और उनकी लेटेस्ट तस्वीरों में पहले जैसे ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं। एक दौर में महिमा बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस में शुमार थीं लेकिन अब इंडस्ट्री से पूरी तरह से गुमनाम है। महिमा ने सुभाष घई की फिल्म 'परदेश' से शाहरुख संग डेब्यू किया था। फिल्म में उनके अभिनय को खूब सराहा गया था। उन्होंने बॉलीलुड के तमाम सुपरहिट फिल्में दी हैं लेकिन फिर अचानक सिनेमा से गायब हो गईं। जानिए अब कहां बिजी हैं महिमा चौधरी। (All pics- instagram) 
दार्जलिंग में जन्मीं महिमा चौधरी ने 1990 में मिस इंडिया का खिताब जीता था। इसके बाद वह महिमा, आमिर खान और ऐश्वर्या के साथ Pepsi के विज्ञापन में दिखीं। 
बहुत कम लोगों को पता कि फिल्मों में आने से पहले महिमा चौधरी एक म्यूजिक चैनल पर VJ थीं। जहां सुभाष गई ने उन्हें पहली बार देखा और अपनी फिल्म परदेस में ऑफर किया। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यु एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। -
महिमा ने बागवान, धड़कन, कुरुक्षेत्र, लज्जा, दिवाने, खिलाड़ी 420, दोबारा, ये तेरा घर ये मेरा घर, सहर, गुमनाम जैसी फिल्मों में काम किया है। 2008 में Gumnaam: The Mystery करने के बाद वह लंबा ब्रेक लेकर गायब हो गईं। बाद में 8 साल के बाद 2016 में डार्क चॉकलेट से उन्होंने फिर कमबैक किया।
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिमा चौधरी ने 8 साल तक टेनिस स्टार लिएंडर पेस को डेट किया। लेकिन जब उन्हें पता चला कि लिडंसर पेस का रिया पिल्लई के साथ भी अफेयर है तब वह काफी हैरान हो गई थीं। पेस ने रिया से शादी की तब महिमा टूट चुकी थीं।

2006 में महिमा ने बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी की, जिससे उनकी 8 साल की बेटी है। हालांकि यह रिश्ता में ज्यादा नहीं चला और 2011 से वह बिना तलाक के अपने पति से अलग रह रही हैं। 
सिंगल मदर होने की वजह से वह फिल्मों से दूर हैं। एक इंटरव्यू के दौरान महिमा ने बताया था कि 'किसी भी फिल्म में काम करने में ज्यादा समय लगता है और सिंगल मदर होने के चलते वह लंबे समय तक बाहर नहीं रह सकतीं थी इसलिए उन्हें इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी। -
महिमा ने बताया था कि उन्होंने अपनी बेटी के पालन पोषण के लिए तमाम रियलिटी शो किए और फंक्शनों में जाकर रिबन काटना शुरू कर दिया। लेकिन उन्हें अपने फैसले को लेकर पछतावा भी है।
-
उनके इंस्टाग्राम पर आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि फिलहाल महिमा फंक्शनों के इनोग्रेशन में ज्यादा शिरकत करती हैं।

सिंगल मदर होते हुए भी वह अपनी बेटी अरियाना को बेहद खुश रखती हैं। उनका कहना है कि उनकी बेटी अरियाना ने उन्हें कंप्लीट कर दिया है। -
महिमा की लेटेस्ट तस्वीरें।
-
45 की उम्र में अब भी महिमा खूबसूरत दिखती हैं।