-
बॉनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर तो पहले से ही बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके हैं। अब खबरें उनकी बेटी जाह्नवी के डेब्यू को लेकर आ रही हैं।
-
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी फिल्मों में आने को लेकर चर्चा में शुमार थीं। लिहाजा अब इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं क्योंकि जाह्नवी कपूर अब डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। जी हां, जाह्नवी फिल्म को फिल्म में काम करने का मौका मिल गया है।
जाह्नवी साजिद नाडियावाला की ओर से प्रोड्यूस की जा रही फिल्म 'शिद्दत' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। फिल्म में उनके साथ वरुण धवन के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म करण जौहर के बैनर 'धर्मा प्रोडक्शन' के तले बनेगी। फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन करेंगे, जिन्होंने अर्जुन कपूर को लेकर 2 स्टेट बनाई थी। वरुण धवन को इस रोल के लिए पहले ही कास्ट कर लिया था। बहुत सी लड़कियों के एडिशन के बाद आखिरकार जाह्नवी कपूर को ही कास्ट करने का फैसला लिया गया। पहले इस फिल्म में आलिया भट्ट के आने की भी खबरें चल रही थीं, लेकिन इस खबर पर विराम लग गया है। क्योंकि अब जाह्नवी ने आलिया की जगह को रिप्लेस किया है। -
वरुण धवन 'जुड़वा 2' की शूटिंग खत्म करने के बाद 'शिद्दत' की शूटिंग शुरू करेंगे यानी 2017 में ही जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी। जाह्नवी के लिए ये सफर आसान नहीं होगा क्योंकि सबसे पहले उनकी तुलना श्रीदेवी से ही होगी। अब देखना होगा कि आलिया की जगह रिप्लेस हुई जाह्नवी की केमेस्ट्री वरुण धवन के साथ कैसी जमती है।