-
ब्रिटिश शहर डर्बी की रहने वाली 30 साल की लौरा जेन विलियम्स को उनके छह साल पुराने पार्टनर ने छोड़ दिया और उनकी सहेली के साथ चला गया। इसके बाद प्यार में धोखा खाई लौरा ने अपने दुख को खत्म करने के नायाब तरीका ढूंढ़ा। डेली मेल की खबर के अनुसार लौरा ने पेरिस, इटली, बाली जाकर अनजान आदमियों और एक महिला के साथ भी शारिरीक संबंध बनाए। (pic source- instagram)
-
लौरा ने अपने सफर के बारे में बताया कि," जब मैं पब में, पार्टी में मर्दों को देखती थी तो स्वयं से कहती थी कि ये अगला आदमी होगा। हमेशा मुझे ले जाने के लिए कोई ना कोई होता था।" (pic source- instagram)
-
उन्होंने आगे कहा," मैं पूरी तरह से संवेदनहीन और स्वतंत्र महसूस कर रही थी। मैं बिल्कुल नहीं चाहती थी कि उनमें से कोई मुझ से प्यार करे या मेरा सम्मान करे, क्योंकि मैं खुद का सम्मान नहीं कर रही थी।"(pic source- instagram)
-
ब्रेक अप के बाद लौरा सबसे पहले पेरिस गईं जहां उन्होंने पहली बार किसी अनजान मर्द से मिली इस तरह मिली। (pic source- instagram)
-
डर्बी में वे ऑनलाइन डेटिंग साइट से दूसरी बार किसी मर्द से मिली। एक होटल की 35 मिनट की मुलाकात के बाद दोनों होटल रूम में चले गए। (pic source- instagram)
-
लौरा बताती हैं कि एक आदमी काफी नहीं है। वास्तव में अमीर, साथी कर्मचारी, अनजान लोग और दोस्त सबसे अच्छे प्रेमी साबित हो सकते हैं। (pic source- instagram)
-
लौरा अपने संस्मरण पर किताब भी लिख रही हैं। इस किताब का नाम 'बिकमिंग' (लौरा जेन विलियम) (pic source- instagram)
-
अंत में लौरा इटली के एक आश्रम में पहुंची जहां उन्होंने कुंवारेपन की प्रतिज्ञा ली। साथ ही अपने कर्मों के लिए माफी भी मांगी। (pic source- instagram)
-
लौरा ने भारत का दौरा भी किया था। लौरा ने उत्तराखंड में कुछ दिन गुजारे थे। लौरा ऋषिकेश ठहरी थी। (pic source- instagram)
-
जब लौरा के इंस्टाग्राम अकाउंट को हमने चैक किया तो पता चला वो भारत भी आईं थी। ऋषिकेश से यह पोस्ट उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की। इस पोस्ट में अपने संस्मरण को लिखते हुए लौरा बताती है कि सड़क पर बारात निकल रही थी। दुल्हे की बहनों ने उन्हें बारात में नाचने के लिए कहा और वे सड़क पर नाची भी। उन्होंने बारात में नाश्ता भी किया। आगे के स्लाइड में देखिए लौरा की कुछ और तस्वीरें। (pic source- instagram)
-
(pic source- instagram)
-
(pic source- instagram)
-
(pic source- instagram)