-
हर कोई जिंदगी में मर्सिडीज चाहता है लेकिन इस महंगी कार को खरीदने के पैसे हर किसी के पास नहीं होते। लेकिन अगर एक साधारण सी मारुति सुजुकी की कार को कुछ लाख में मर्सिडीज जैसा लुक दे दिया जाए तो। केरल एक शख्स ने सिर्फ तीन लाख रुपए में अपनी मारूति बलेनो को ए क्लास मर्सिडीज बना दिया। हालांकि उनकी ये करामात सरकार को कुछ पसंद नहीं आई और उनकी इस कार को सीज कर दिया गया। (सभी पिक्चर्स- फेसबुक)
-
नॉर्थ केरल में रहने वाले एक शख्स ने गुपचुप तरीके से अपनी लाल रंग की मारुति बलेनो को धीरे धीरे मॉडिफाई करके मर्सिडीज जैसा बना दिया। मॉडिफाई होने के बाद कार को देखकर पहचानना मुश्किल था कि कार असल में मर्सिडीज है या नहीं।
-
मॉडिफाई करने के लिए कार के बंपर, मार्सिडीज कार में लगने वाले डाइमंड ग्रील, हेडलाइट और टेल लाइन, अलॉय व्हील्स, कार का लोगो को बदल कर एक दम मर्सिडीज जैसा बना दिया गया।
-
हालांकि ये सारा काम छिपकर हो रहा था लेकिन किसी की शिकायत पर इस बात की जानकारी शहर आरटीओ तक पहुंच गई और दो हफ्ते की खोजबीन के बाद इस कार को तलाश करके सीज कर दिया गया।
-
दरअसल जिस तरह का मॉडिफिकेशन इस कार में किया जा रहा था वो गैरकानूनी है। इस कार को मॉडिफाई करके मर्सिडीज बताकर बेचे जाने की संभावना थी जो धोखा धड़ी में आता। जिस कारण इसे समय रहते सीज कर दिया गया।
-
कार को देखकर पहचान कर पाना मुश्किल है कि ये वास्तव में मर्सिडीज है या नही… आगे की स्लाइड में देखिए कुछ और तस्वीरें।
-
-