उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होनने वाले हैं। ऐसे में सभी की निगाहें राज्य के दलित नेताओं पर होगी। उत्तर प्रदेश में तकरीबन 43 फीसदी से ज्यादा वोट दलित समुदाय का है। उत्तर प्रदेश गुंडई के मामले में भी काफी आगे है। यहां इलेक्शन में कई बार नेताओं के बीच गोलियां भी चली है। पूर्वाचंल से लेकर यूपी के बाकी राज्यों का इतिहास उठा कर देखें तो यहां कई बाहुबलियों का दबदबा रहा है, ऐसे में उनके सामने चुनाव लड़ने आ रहे नेताओं को अपनी सुरक्षा का इंतजाम पहले से ही कर के चलना पड़ता है। यूपी में कई ऐसे दलित नेता हैं जिन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए लाइसेंसी बंदूक रखी हुई है, आईए जानते हैं उन दलित नेताओं के बारे में जिनके पास लाइसेंसी बंदूक है। SP Baghel- आगरा से सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता एसपी बधेल के पास एक राइफल और एक 32 बोर की रिवाल्वर है। (2019 लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक जानकारी ली गई है।) Bhanu Pratap Singh- जालौन से सांसद भानू प्रताप सिंह के पास एक रिवाल्वर है। (2019 लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक जानकारी ली गई है।) Vinod Kumar Sonkar- कौशाम्बी से सांसद विनोद कुमार सोनकर के पास एक बंदूक है। (2019 लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक जानकारी ली गई है।) Krishna Paswan- बीजेपी नेता कृष्णा पासवान फतेहपुर जिले के खागा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं। कृष्णा पासवान के पास एक रिवाल्वर, एक राइफल और एक बंदूक है। (2017 विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक जानकारी ली गई है।) Brijlal- बीजेपी नेता और पूर्व आईपीएस अधिकारी बृज लाल के पास एक पिस्टल और एक रिवाल्वर है। (चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक जानकारी ली गई है।) (All Images: PTI, Twitter, facebook)