-

कालारंग खूबसूरत होता है और आकर्षक भी, साउथ सुडान की मॉडल न्याकिम गैटवेच इसको सच साबित करती हैं। वो अपने डॉर्क स्किन के साथ इस समय इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं। लोगों ने उन्हें नया उपनाम भी दे दिया है, 'क्वीन आॅफ डॉर्क'।न्याकिम अपने डॉर्क स्किन को बहुत खुशी के साथ अपनाती हैं और कोई अगर उनके रंग को लेकर नाकारात्मक बातें करता है तो अपनी हाजिर जवाबी से उसकी जुबान बंद कर देती हैं।(Photo: Instagram)
-
हाल ही में एक उबर कैब ड्राइवर ने न्याकिम से उनके डॉर्क कलर स्किन को लेकर सवाल किया कि क्या वो अपने रंग से संतुष्ट हैं? न्याकिम ने इस बारे में बताया, 'मेरे कैब ड्राइवर ने मुझसे नाराज ना होने के लिए कहते हुए पूछा कि यदि मुझे अपनी स्किन को ब्लीच कराने के लिए 10 हजार डॉलर दिया जाए तो मैं ऐसा करुंगी? मैंने उसके सवाल का जवाब भी नहीं दिया और जोर जोर से हंसने लगी।'(Photo: Instagram)
-
न्याकिम गैटवेच कहती हैं, 'मुझे कितना भी पैसा मिल जाए मैं अपने स्किन कलर के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करुंगी। मैं उस रंग के साथ खिलवाड़ क्यों करूं जिसे भगवान ने मुझे दिया है।' कैब ड्राइवर ने न्याकिम की बात सुनकर पूछा, 'तो आप अपने डॉर्क स्किन कलर को भगवान का आशीर्वाद मानती हैं?'(Photo: Instagram)
-
न्याकिम कहती हैं, 'आपको अंदाजा भी नहीं होगा मैं अपने रंग और लुक्स को लेकर कैसे कैसे सवालों का सामना करती हूं?' उन्होंने बताया कि जबसे वो मॉडलिंग के लिए यूएस आयी हैं उन्हें अपने रंग को लेकर आलोचना झेलनी पड़ी है। उन्होंने कैब ड्राइवर की स्टोरी इसलिए साझा कि ताकि लोग भगवान ने उन्हें जो रंग रूप दिया है उसका सम्मान करें और खुद को किसी से कम ना समझें।(Photo: Instagram)
-
न्याकिम बताती हैं कि उनके जीवन में कई बार ऐसे मौके आए जब उन्होंने अपने स्किन कलर को ब्लिच कराने के बारे में सोचा। लोग उन्हें बदसूरत कहते थे, उनके उपर हंसते थे, उन्हें आकर्षक नहीं माना जाता था।(Photo: Instagram)
-
न्याकिम अपने रंग को लेकर सकारात्मक सोच के साथ कहती हैं, 'डॉर्क कलर होने के कारण मेरी स्किन सूरज के किरणों को आॅब्जर्व करता है।' उन्होंने यह बात अपने इंस्टाग्राम फॉलोवर्स से कही हैं। उन्होंने लिखा, 'अब आप ये नहीं कह सकते की मैं मैजिकल नहीं हूं।'(Photo: Instagram)