दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे इन ने अक्षरधाम मंदिर के दर्शन के साथ रविवार को अपनी भारत यात्रा की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की संस्कृति भले ही अलग है, लेकिन उनके शांति, सौहार्द और अनेकता में एकता जैसे समान मूल्य हैं। राष्ट्रपति अपनी पत्नी किम जंग स दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे – इन भारत की पहली राजकीय यात्रा पर आज यहां पहुंचे। इस दौरान वह कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति तथा व्यापार एवं रक्षा सहयोग बढ़ाने के तौर तरीके जैसे अहम मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करेंगे। मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि विदेश राज्यमंत्री वी के सिंह ने बताया कि वह अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान मून मंगलवार को मोदी से बातचीत करेंगे। भारत को उम्मीद है कि इस यात्रा से खासकर आर्थिक क्षेत्र में द्विपक्षीय साझेदारी के विस्तार के नये रास्ते खुलेंगे। (All Photo-PTI) -
उन्होंने मंदिर के शानदार वास्तुशिल्प की सराहना की और इसके डिजाइन के पीछे की कहानियां सुनीं। दोनों गणमान्य अतिथियों ने मंदिर के खूबसूरत भारत उपवन के जरिये मंदिर परिसर में प्रवेश किया और मयूर स्वागत द्वार पर साधु ज्ञानमुनिदास ने उन्हें माला पहनाकर, टीका लगाकर और कलाई पर कलावा बांधकर उनका स्वागत किया।
-
मून और उनकी पत्नी ने मंदिर परिसर में अपनी तस्वीरें भी खिंचवाई और कलाकृति की सराहना की। बाद में उन्होंने गर्भगृह में पुष्प अर्पित किए और परिक्रमा की।
-
सूत्रों के अनुसार उन्होंने आंगुतक पुस्तिका में लिखा, ‘‘मैं अक्षरधाम मंदिर, जहां देवताओं का वास है, से कोरिया, भारत और दुनिया के लिए शांति की प्रार्थना करता हूं। मून दिल्ली हवाईअड्डे से आए और अक्षयधाम पहुंचे थे।
-
उन्होंने अक्षयधाम मंदिर में पूजा अर्चना की। मून कोर्ट पेंट में और उनकी पत्नी जंग ने क्रीम कलर का वन पीस पहना था।
-
अक्षयधाम मंदिर के अंदर भगवान स्वामीनारायण से प्रार्थना करते दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून।
-
हाल ही में उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। इस यात्रा के दौरान मून राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिलेंगे जो उनके सम्मान में भोज देंगे।
-
मंदिर परिसर में मून के साथ पंडित ने पूरी सामग्री के साथ पूजन करवाया।
-
लोगों का अभिवादन करते मून।
-
बताया जा रहा है कि मून की पत्नी जंग आमिर खान की दंगल देखकर गीता फोगाट की फैन हो गई हैं। भारत यात्रा के दौरान उन्होंने फोगाट परिवार से मिलने की इच्छा जाहिर की है।