-
बॉलीवुड स्टार्स की तरह ही साउथ के कलाकारों की भी सोशल मीडिया बड़ी फैन फॉलोइंग है। साउथ की अभिनेत्रियां भी पॉपुलारिटी के मामले में अपने मेल कोस्टार्स को टक्कर दे रही हैं। समांता अकिनेनी, श्रुति हसन, नयनतारा जैसी हिरोइनों की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। इन्हीं के टक्कर में एख साउथ एक्ट्रेस और हैं जो तेजी से चर्चित हो रही हैं। इनका नाम है हमसा नंदिनी। हमला साउथ की स्टार आइटम गर्ल के नाम से मशहूर हैं। हमसा का असली नाम पूनम है और इसी नाम से उन्होंने कुछ फिल्में भी कीं। चूंकि फिल्म इंडस्ट्री में पूनम नाम की और भी हिरोइनें थीं, इसलिए डायरेक्टर वामसी ने उनका नाम बदलकर हमसा नंदिनी रख दिया। (All Photos: Hamsa Nandini Instagram)
-
हमसा बीते कुछ सालों में तेजी से मशहूर हुई हैं। उनके लिए फैंस की दीवानगी देखते ही बनती है।
-
सोशल मीडिया में भी उनके तमाम चाहने वाले अकसर उनकी तस्वीरों को वायरल करते रहते हैं।
-
हमसा दर्शकों का ना सिर्फ अपनी एक्टिंग से मनोरंजन कर रही हैं बल्कि उन्होंने अपने डांस से भी लोगों को दीवाना बना रखा है।
-
हमसा के डांस के इतने दीवाने हैं कि उनका आइटम सॉन्ग फिल्मों के हिट होने की गारंटी बनता जा रहा है।
-
इटरनेट पर पड़ी जानकारी के मुताबिक फिल्मों में 4-5 मिनट के आइटम सॉन्ग के लिए करीब 25 लाख रुपए बतौर फीस लेती हैं।
-
हमसा ने साल 2006 में आई मधुर भंडारकर की फिल्म 'कॉर्पोरेट' में किया था।
-
इन दिनों हमसा एसएस राजामौली की आने वाली फिल्म 'RRR' को लेकर चर्चा में हैं।