सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत की शादी 11 फरवरी को संपन्न हई। इस शाही शादी का फंक्शन चेन्नई के होटल लीला पैलेस में आयोजित किया गया था। सोशल मीडिया पर सौंदर्या की शादी से संबंधित सभी तस्वीर खूब वायरल हो रही हैं। सौंदर्या के पति एक्टर और बिजनेसमैन विशगन वंगामुड़ी हैं। शनिवार शाम इस कपल ने प्री वेडिंग-बैश पार्टी रखी, जिसमें दोनों के परिवारवाले जमकर मस्ती करते दिखाई दिए। इससे पहले शुक्रवार को संगीत सेरेमनी का जश्न हुआ था, जिसमें सुपरस्टार रजनीकांत डांस करते हुए नजर आए। रजनीकांत के डांस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। शादी की जानकारी खुद सौंदर्या ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट कर दी थी। आपको बता दें कि सौंदर्या की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने 2010 में बिजनेसमैन अश्विन रामकुमार से शादी की थी और 8 साल बाद 2016 में दोनों का तलाक हो गया था। पहली शादी से सौंदर्या का एक बेटा भी है, जिसका नाम वेद है। 3 साल बाद सौंदर्या फिर से सौंदर्या दुल्हन बनी हैं। देखिए सौंदर्या की शादी की तस्वीरें। (All Pics- actorrajinikanth/ @soundaryaarajni) -
शादी के दौरान बिजी वक्त में भी सौंदर्या ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी से संबंधित तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीर के कैप्शन में सौंदर्या ने लिखा, मेरे जीवन के तीन अजीज लोग। इन तस्वीरों में आप सौंदर्या के पति विशगन, बेटे वेद और पिता रजनीकांत को देख रहे हैं।
-
शादी समारोह में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडपाडी पलनीस्वामी भी पहुंचे। जो तस्वीर में रजनीकांत के साथ दिख रहे हैं।
-
शादी से सौंदर्या और विशगन दोनों खुश नजर आ रहे हैं।
सौंदर्या के पति विशगन की भी यह दूसरी शादी है। विशगन की पहली शादी मैग्जीन एडिटर कनिका कुमारन से हुई थी। -
बेटी का दूसरी बार घर बसते देख रजनीकांत उनकी पत्नी लता काफी खुश हैं।
-
अपने परिजनों के साथ सौंदर्या और विशगन।
-
शादी के दौरान सुसज्जित होटल लीला पैलेस।
-
शादी की रस्मों के दौरान मंत्र पढ़ते हुए पंडित जी।
