
ब्रिटेन के लेबर पार्टी के 49 वर्षीय सांसद साइमन डैंकजक को एक लड़की को अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में सस्पेंड किया गया है। नौकरी की तलाश कर रही एक 17 साल की लड़की सोफीना हौलन को इस सांसद ने कई अश्लील एसएमएस भेजे। साइमन वहीं नेता हैं, जिन्होंने अपने चुनाव अभियान में बाल यौन शोषण के खिलाफ जमकर आवाज उठाई थी। साइमन का कुछ वक्त पहले ही अपनी पत्नी से अलगाव हुआ है। -
सोफीना ने कुछ दिनों पहले डैंकजक से ऑफिस में नौकरी के सिलसिले में संपर्क किया था। इसके बाद उसके मोबाइल पर मैसेज आने शुरू हो गए।
-
सोफीना के मुताबिक, शुरुआत में उन्होंने इस संदेशों को नजरअंदाज किया। कुछ का जवाब भी दिया, लेकिन इससे साइमन के हौसले बढ़ते जा रहे थे।
-
सोफीना ने बताया कि वे राजनीति को करियर के तौर पर अपनाना चाहती हैं। सोफीना कॉमेडी, कॉमर्शियल फिल्मों में भी काम करना चाहती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोफीना को आर्ट, पोएट्री और म्यूजिक में दिलचस्पी है।