-

सोनी टीवी पर आने वाला सिंगिंग रियालिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' इन दिनों अपनी एक कंटेस्टेंट के कारण चर्चा में है। दरअसल इस शो की कंटेस्टेंट को विनर बनने से पहले ही हॉलीवुड फिल्म के लिए दो गानों में अपनी आवाज दे दी है। इस कंटेस्टेंट का नाम है स्नेहा शंकर। स्नेहा ने शुक्रवार 19 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म द लॉयन किंग के हिंदी वर्जन में दो गाने गाए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी सिंगिंग रियालिटी शो की कंटेस्टेंट को किसी हॉलीवुड फिल्म में गाने का मौका मिला है। (All Pics: snehashankar.co.in)
-
स्नेहा शंकर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, 'द लॉयन किंग के हिंदी संस्करण लिए अपनी आवाज देना एक मजेदार अनुभव रहा। मुझे अपने पसंदीदा गायकों में से एक अरमान मलिक के साथ काम करने को मिला, जो काफी गर्व की बात है।'
-
स्नेहा ने आगे कहा कि, 'डिजनी के बड़े प्रोजेक्ट के लिए मैंने दो गाने गाए हैं। मैं बनूं राजा आज ही और हकूना माता, ये दो सॉन्ग फिल्म के मुख्य किरदार के लिए मैंने गाए हैं।'
-
स्नेहा सुपरस्टार सिंगर के टॉप 16 में हैं। शो के जजों को वह अपनी गायकी से मंत्रमुग्ध कर देती हैं औऱ जमकर तारीफें बटोरती हैं।
-
स्नेहा इससे पहले एशियाज सिंगिंग सुपरस्टार नाम के रियालिटी शो की विनर बन चुकी हैं। साथ ही साल 2015 में वह जी टीवी के सारेगामापा में भी अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकी हैं।
-
बता दें कि स्नेहा नामी सूफी सिंगर स्वर्गीय श्री शंकरजी की पोती हैं और क्लासिकल सिंगर श्रीराम शंकर की बेटी हैं।