-
Sonu Nigam Bhushan Kumar Controversy: सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद T Series के भूषण कुमार और सोनू निगम के बीच नेपोटिज्म को लेकर विवाद गहराया हुआ है। सोनू निगम ने तो भूषण कुमार को एक्सपोज करने तक की धमकी दे डाली है। 1997 में गुलशन कुमार की हत्या के बाद उनके बेटे भूषण कुमार ही टी-सीरिज को चला रहे हैं। आइए जानते हैं कि जूस बेचने वाले गुलशन कुमार ने आखिर कैसे खड़ी की थी करोड़ों की कंपनी।
-
गुलशन कुमार ने ग्रैजुएशन के बाद दिल्ली के दरिया गंज इलाके में अपने पिता चंद्रभान के साथ जूस की दुकान चलाया करते थे। लेकिन कुछ सालों सालों के अंदर ही जूस की दुकान से गुलशन कुमार का मन ऊब गया।
-
बेटे गुलशन का रुझान देखते हुए उनके पिता ने दरियागंज में ही एक दुकान और खरीद ली। इस दुकान में गुलशन कुमार सस्ती कैसेट्स और गाने रिकॉर्ड कर बेचा करते थे। दुकान चल पड़ी और यहीं से गुलशन कुमार के करियर ने करवट बदली।कुछ सालों में ही गुलशन कुमार ने सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड नाम से कंपनी बना ली।
-
देखते देखते सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारत में सबसे बड़ी संगीत कंपनी बन गई। इसी कंपनी के तहत गुलशन कुमार ने टी-सीरीज की स्थापना की। टी-सीरीज के लिए गुलशन अपनी आवाज में भक्ति गीत और भजन गाने लगे और इसी की वजह से पॉपुलर होने लगे। इसके बाद गुलशन ने अपने बिजनेस को बढ़ता देख मुंबई का रुख कर लिया।
-
मुंबई आने के बाद गुलशन की किस्मत बदल गई। उन्होंने तकरीबन 15 से ज्यादा फिल्में प्रोड्यूस कीं जिनमें आशिकी जैसी सुपरहिट फिल्में भी शामिल हैं।
-
लेकिन इसी मुंबई ने उन्हें अंडरवर्लड का दुश्मन भी बना दिया। साल 1997 में पैसों के लिए दाऊद इब्राहिम के गुर्गों ने गुलशन कुमार की हत्या कर दी।
-
23 साल पहले जब गुलशन कुमार की हत्या हुई तो उससे पहले ही वो म्यूजिक की दुनिया के इंटरनेशनल ब्रान्ड बन चुके थे। रिपोर्ट्स की मानें तो टी-सीरीज का बिजनेस 24 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है।
-
(All Photos: Social Media)