बॉलीवुड फिल्म 'सोनू की टिट्टू की स्वीटी' इन दिनों काफी चर्चा में है। फिल्म अपने दर्शकों को हंसाने में तो कामयाब हुई ही है, साथ ही बॉक्सऑफिस पर भी अच्छा कारोबार कर रही है। फिल्म में लव, रोमांस के अलावा कॉमेडी के काफी सीन्स दिखाई देते हैं। ऐसे में, दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है। लिहाजा, यहां हम फिल्म की लीड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा की रियल लाइफ के बारे में बात रहे हैं। जय संतोषी मां से डेब्यू करने वाली नुसरत अब हिंदी सिनेमा में पहचानी जाने लगी हैं। सोनी की टिट्टू की स्वीटी में तो आपने स्वीटी का नेचर देखा ही, लेकिन यहां आप उनकी रियल लाइफ के बारे में भी जान लीजिए। नुसरत ने जय संतोषी मां के धार्मिक शो के जरिए अपनी पहचान बनाई है। इसके बाद वह लव सेक्स और धोखा में लीड भूमिका में नजर आईं। नुसरत का जन्म मुंबई में 1985 को हुआ था। उनकी हाइट 5 फुट 4 इंच है। ग्लैमरस दिखने वाली नुसरत स्वभाव में काफी स्वीट हैं। बताया जाता है कि सोनू की टिट्टू की स्वीटी में नुसरत के साथ काम करने वाले अभिनेता कार्तिक आर्यन उनके रियल लाइफ बॉयफ्रेंड हैं। -
दोनों ने इससे पहले प्यार के पंचनामा की सीरीज में भी काम किया था। दोनों की लव केमिस्ट्री काफी अच्छी है।
नुसरत ने हिंदी फिल्म के अलावा तमिल फिल्म Vaaliba Raja और तेलुगु Taj Mahal फिल्म में काम किया है। मुंबई में जन्मीं नुसरत को रियल लाइफ में नॉनवेज काफी पसंद है। हालांकि, नुसरत ड्रिंक और स्मोक से दूरी बनाए रखती हैं। -
स्वीटी के नाम से फेमस हो चुकीं नुसरत का निक नेम बब्बू है।
