-
लव मैरिज का चलन काफी पुराना है। देश दुनिया के कई बड़े नामों ने प्रेम विवाह किया है। इनमें से बहुतों ने जाति धर्म की दीवार तोड़ शादी रचाई है। भारतीय राजनीति में भी कई ऐसे नाम रहे हैं जिन्होंने इंटरकास्ट या फिर दूसरे धर्म में ब्याह किया। फिलहाल आइए डालते हैं उन राजनेताओं पर एक नजर जिनके पिता हिंदू थे और मां मुस्लिम:
-
प्रिया दत्त दो बार लोकसभा सांसद रह चुकी हैं। उनके पिता सुनील दत्त भी लोकसभा के सदस्य रहे थे। (यह भी पढ़ें: संजय दत्त से शाहिद कपूर तक, मुस्लिम फैमिली से हैं इन 7 हिंदू एक्टर्स की मां )
प्रिया दत्त के पिता सुनील दत्त ने बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस से शादी की थी। नरगिस मुस्लिम परिवार से थीं। दोनों ने 1958 में शादी रचाई थी। -
एक्टर गोविंदा कांग्रेस पार्टी के सदस्य रह चुके हैं। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर 2004 में लोकसभा चुनाव लड़ा था और संसद तक पहुंचे थे। हालांकि 2009 के बाद गोविंदा ने राजनीति को अलविदा कह दिया था। (यह भी पढ़ें: इस चर्चित मुस्लिम फैमिली के 4 लोगों ने चुना था हिंदू पार्टनर, किसी को हुआ तलाक तो कोई है खुशहाल )
-
गोविंदा के पिता अरुण कुमार अहूजा और मां का नाम निर्मला देवी है। निर्मला देवी शादी से पहले नजीम थीं। वह मुस्लिम परिवार में पैदा हुई थीं।
कांग्रेस पार्टी की चर्चित नेत्री नगमा पार्टी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं। हालांकि वह जीत कर संसद नहीं पहुंच पाई थीं। वह महिला कांग्रेस की महासचिव भी रही हैं। (यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी ने बर्बाद कर दिया करियर, मां बनने के बाद फिल्मों से दूर हो गईं ये 5 मुस्लिम एक्ट्रेसेज ) -
नगमा के पिता अरविंद मोरारजी ने सीमा साधना से शादी की थी। नगमा की मां सीमा साधना मुस्लिम परिवार से संबंध रखती हैं। शादी के कुछ सालों बाद नगमा के माता-पिता का तलाक हो गया। (Photos: PTI and Social Media)