छोटे पर्दे पर घरेलू यह पौराणिक किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कई बार असल जिदंगी वैसी नहीं होती। सालों जिन्हें आपने टीवी पर सर से पैर तक कपड़ों और जेवरों में ढका देखा है। उनकी निजी जिंदगी की तस्वीरें देखकर शायद आप चौंक जाए। लाइफ ओके के हिट सीरियल देवों के देव महादेव में पार्वती का किरदार निभा चुकी सोनालिका भदोरिया असल जिदंगी में बेहद ग्लैमरस हैं। सोनालिका के इंस्टाग्राम कई हजार फॉलोअर्स हैं। देखिए उनकी कुछ खास तस्वीरें… -
सोनालिका सिर्फ 23 साल की हैं। उनके पिता एक बिजनस मैन हैं। सोनालिका मुंबई की रहने वाली है।
-
सोनालिका ने सिर्फ दो सीरियलों में काम किया है। सोनालिका का पहला सीरियल लाइफ ओके का 'तुम देना साथ मेरा' था लेकिन सोनालिका को पहचान मिली देवों के देव महादेव से। सोनालिका ने इस सीरियल में मां पार्वती का किरदार निभाया था।
-
सोनालिका तीन तेलगू फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अभी साउथ की दो औऱ फिल्मों के लिए वे शूटिंग कर रही हैं।
-
पिछले दिनों बिकनी में पिक्चर डालने पर सोनालिका लोगों के निशाने पर आ गईं।
-
देखिए सोनालिका की कुछ और पिक्चर्स
-
-
-
-