-
Sonam kapoor & Anand Ahuja's First Wedding anniversary: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और उनके बिजनेसमैन पति आनंद आहूजा आज यानी 8 मई को अपनी पहली मैरिज एनिवर्सरी मना रहे हैं। साल 2018 में इसी दिन सोनम और आनंद अहूजा शादी के बंधंन में बंधे थे। सोनम की शादी के चर्चे काफी लंबे समय तक बॉलीवुड सुर्खियों में रहे। उन्होंने अपनी शादी से संबंधित सभी रस्मों को खुद ही सोशल अकाउंट पर साझा किया था। यह शाही शादी भले ही मुंबई में थी लेकिन इसके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर इस तरह से फैंस ने वायरल किए थे कि लग रहा था हर कोई इस फंक्शन में शामिल हुआ हो। यह कोई प्राइवेट वेडिंग नहीं बल्कि धूमधाम से होने वाली पंजाबी शादी थी। इस वेडिंग का खुमार सोनम और उनके पिता अनिल के फैंस के बीच काफी देखने को मिला था। सोनम अपनी मैरिड लाइफ को खूब एंजॉय करती हैं। सोनम की शादी बॉलवुड की लोकप्रिय शादियों में से एक रही है। देखिए अपनी पहली सालगिरह पर आनंद ने कैसे बयां किया सोनम के लिए ढेर सारा प्यार। देखिए दिल जीतने वाली तस्वीरें। (All Pics- Instagram)
-
अपनी पहली सालगिरह पर आनंद आहूजा ने इंस्टाग्राम पर सोनम के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें इस कपल के सिर्फ हाथ और पैर नजर आ रहे हैं। इसके अलावा दोनों के हाथ में अगूंठी भी दिख रही है। आनंद ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, '' मेरी कुछ फेवरेट शूजफी। मुझे यह फोटो पोस्ट करना इसलिए पसंद नहीं है क्योंकि मुझे यह जूते पसंद हैं बल्कि नीचे देखने पर मुझे ग्राइडिंग और बेहतर फीलिंग्स आती हैं.. मैं तुम्हे बता सकता हूं इन फोटो को क्लिक करने के दौरान हम कहां थे और क्या फील कर रहे थे। आज 1 साल शादी और 3 साल साथ में। तुम्हे लाइफ पार्टनर और बेस्ट फ्रेंड की तरह पाना मेरे लिए ब्लेसिंग से कम नहीं है। तुम सपोर्टिव होने के साथ आगे बढ़ने और बेहतर करने के लिए मेरा हौसला बढ़ाती हो… वह इंसान जो हमेशा हद से ज्यादा प्यार करता है लेकिन गलती होने पर बताता भी है। हैप्पी एनिवर्सरी।''
-
जाने-माने बिजनेसमैन से शादी करने के बाद भी सोनम कपूर बी-टाउन में सक्रिय हैं।
-
शादी के बाद सोनम 'वीरे दी वेडिंग' और 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में नजर आईं।
-
सोनम अपनी शादी के तुरंत बाद ही कान फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने गई थीं।
-
काफी लंबे समय के बाद दोनों साथ घूमने गए थे।
-
सोनम कपूर जहां हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय का जलवा बिखेर रही हैं तो वहीं उनके पति ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर बिजनेस में परचम लहरा रहे हैं।
-
सोनम आनंद के साथ काफी खुश रहती हैं। इस बात का अंदाजा उनके इंस्टाग्राम पोस्ट से लगाया जा सकता है।
-
आनंद सोनम को अपना गाइडिंग स्टार मानते हैं।
