-
बीते साल दिसंबर में कैंसर का इलाज कराकर अमेरिका से भारत लौटीं सोनाली बेंद्रे इन दिनों अपने दोस्तों के बीच काफी एक्टिव रहती नजर आ हैं। हाल ही में सोनाली बी-टाउन एक्ट्रेस नेहा धूपिया के चैट शो में पहुंची। इस दौरान उनकी बेस्ट फ्रेंड सुजैन खान और गायत्री जोशी भी साथ दिखीं। इन दोनों ही बेस्ट फ्रेंड्स ने सोनाली को अमेरिका में कैंसर के ट्रीटमेंट के दौरान काफी सपोर्ट किया था। इस बात की जानकारी खुद सोनाली ने अपने दोस्तों के नाम एक ब्लॉग लिखकर दी थी। नेहा धूपिया के शो में भी सोनाली अपनी दोनों दोस्तों संग काफी बिंदास दिखीं, जहां पर सभी ने एक-दूसरे के साथ खूब मस्ती की। तस्वीरें सुजैन खान और सोनाली बेंद्रे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं हैं। चैट शो के दौरान सोनाली अपने छोटे बालों में भी काफी गॉर्जियस और स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं। देखिए दोस्तों संग सोनाली के मस्ती भरे पल। (All Pics- Sonali Bendre & Sussanne Khan instagram)
तस्वीर में सोनाली के साथ उनकी बेस्ट फ्रेंड्स सुजैन खान और गायत्री जोशी काउच पर बैठीं काफी खुश दिख रही हैं। साथ में चैट की शो की होस्ट नेहा धूपिया पीछे खड़ी होकर पोज दे रही हैं। नेहा धूपिया ने अपने इंस्टाग्राम पर सोनाली बेंद्रे का एक टीजर वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में सोनाली बेहद भावुक दिख रही हैं और कैंसर के बारे में पता लगने से लेकर अपने दोस्तों के उनके साथ मजबूती से खड़े रहने के बारे में बात करतीं नजर आ रही हैं। ये वही दोस्त हैं जो अमेरिका में इलाज के दौरान भी सोनाली से मिलने गई थीं और उनके साथ अच्छी यादें ताजा करती थीं। सुजैन खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर तीनों की फोटोज शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन लिखा है। इसमें उन्होंने जाहिर किया कि वह इन दोस्तों को पाकर खुद को कितना लकी महसूस करती हैं। -
इस चैट शो में सोनाली, सुजैन और गायत्री ने जमकर डांस भी किया।
-
नेहा के शो में सुजैन, गायत्री और सोनाली तीनों का अंदाज-ए-बयां कमाल का दिखा।
-
तीनों बेहद स्टाइलिश नजर आईं।