-
हम साथ-साथ है, दिलजले, सरफरोश, जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे 5 महीने बाद भारत लौटी हैं। सोमवार को वह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं। इस दौरान उनके हसबैंड गोल्डी बहल उन्हें लेने एयरपोर्ट पहुंचे। सोनाली को देखते ही कुछ मीडिया फोटोग्राफर्स ने सबसे पहले उनकी तस्वीरें अपने कैमरे में कैद कीं। उन्होंने हसंते हुए एयरपोर्ट पर पोज दिए। पिछले 5 माह से वह अमेरिका में अपने कैंसर का इलाज करा रही हैं। भारत आने की जानकारी सोनाली ने अपने सोशल मीडिया पर पहले ही एक पोस्ट कर दे दी थी और आने के बाद भी अपने अनुभव को उन्होंने बखूबी साझा किया। (All Pics- Indian express)
सोनाली अपने कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान कई कीमोथैरपी सेशन से गुजर चुकी हैं। यही वजह है कि उन्हें अपने बालों को कटवाना पड़ा। बजाए किसी विग पहनने के सोनाली अपने रियल लुक में दिखीं। -
ब्लैक जैकेट और ट्राउजर में नजर आईं सोनाली के चेहरे पर किसी तरह की टेंशन और मायूसी नहीं दिखी। मुश्किल हालातों में वह अपने चेहरे पर मुस्कुराहट कायम हैं।
-
सोनाली के चेहरे की ये हंसी साबित करती है कि वह कैंसर की बीमारी का बहादुरी से सामना कर रही हैं। सोनाली ने 4 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर सोनाली ने कैंसर होने की जानकारी दी थी। जैसे ही उन्हें अपने हाईग्रैड कैंसर होने का पता चला तभी वह इलाज कराने के लिए अमेरिका रवाना हुई थीं।
-
भारत आते ही उन्होंने अपने फैंस को कुछ इस तरह के हाय कहा।
सोनाली बेंद्रे के पति गोल्डी बहल ने एएनआई को बताया कि- सोनाली का इलाज खत्म हो चुका है। उन्होंने बहुत जल्दी रिकलर किया है। लेकिन बीमारी दोबारा हो सकती है जिसके लिए रेगुलर चेकअप कराना जरूरी है। -
अपनी एक और पोस्ट के जरिए सोनाली ने बताया कि ये लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। ये बस इंटरवल है…सोनाली ने लिखा- "लोग कहते हैं कि दूरियां दिलों को करीब ला देती हैं…वाकई ऐसा होता है. लेकिन इन दूरियों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया. अपने शहर और घर से दूर न्यूयॉर्क में रहने के दौरान मेरी जिंदगी में बहुत कुछ हुआ। सोनाली के इन मुश्किल हालातों में उनके हसबैंड भी पूरी तरह से सपोर्ट कर रहे हैं।
-
एयरपोर्ट से अपने घर की ओर रवाना होतीं सोनाली।
