-
10 मिलियन फॉलोअर्स के साथ प्रियंका चोपड़ा भले ही खुद को इंस्टाग्राम की क्वीन कह सकती हैं, लेकिन सोनाक्षी सिन्हा यह अच्छी तरह जानती हैं कि लोगों से जुड़ कर कैसे रहा जाए। अपनी लेटेस्ट फोटोज में सोनाक्षी अब तक सबसे स्लिम नजर आ रही हैं। बता दें कि सोनाक्षी के साइज और उनके वेट को लेकर अक्सर सवाल उठाए जाते रहे हैं। (Photos: Instagram)
-
सोनाक्षी अपनी फिल्म अकीरा के प्रमोशन को लेकर पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर बहुत सक्रिय रही हैं और उन्होंने लोगों के रिस्पॉन्स देकर उनसे ज्यादा से ज्यादा जुड़ने का प्रयास किया है। हालांकि इस बीच उनकी तस्वीरों में उनके फैन्स ने उनकी घटती कमर को जरूर नोटिस किया। (Photos: Instagram)
-
सोनाक्षी की फिल्म 'अकीरा' के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है और कम कार्बोहाइड्रेट्स वाली डाइट और रफ एंड टफ ट्रेनिंग की है। जिसने उनका वजन कम करने में उनकी काफी मदद की है। (Photos: Instagram)
-
-
-
मुर्गदास ने हाल ही जारी एक बयान में कहा था, "इस फिल्म के लिए काम शुरू करने के तकरीबन 7 महीने पहले ही उन्होंने इस फिल्म के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। इस फिल्म के लिए तैयारी करते वक्त उन्होंने खुद को बाकी कामों से बिलकुल अलग कर लिया था।" (Photos: Instagram)
-
मुर्गदास ने कहा, "उन्होंने मार्शल आर्ट सीखी है, अपने बाल छोटे कराए हैं, उन्होंने खुद को सर से पांव तक बदला है।" (Photos: Instagram)
-
'राउडी राठौड़', ‘हॉलीडे’ और ‘बॉस’ जैसी फिल्मों में सोनाक्षी के साथ काम करने वाले 48 वर्षीय अभिनेता ने एक कलाकार के रूप में अभिनेत्री की तारीफ की थी। अक्षय ने ट्वीट किया कि फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं । (Photos: Instagram)
-
सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म शुक्रवार (02 सितंबर) को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। फिल्म में नएपन को देखते हुए इसके बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल करने की उम्मीद है।