-
देश में बढ़ते क्राइम को देखते हुए हर किसी को सजग रहने की जरूरत है। हालांकि सबसे ज्यादा खतरा नेताओं की जान को रहता है। उनकी सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात किए जाते हैं बावजूद इसके कई बार अपराधी क्राइम को अंजाम देने में सफल हो जाते हैं। वहीं कई नेता ऐसे हैं जिन्होंने खुद की सुरक्षा के लिए बंदूक भी रखते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको उन नेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके पास खुद की बंदूक है। नीचे दी गई जानकारी नेताओं द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक दी जा रही है। (Image: PTI)
राजनाथ सिंह- देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पास 32 बोर की रिवॉल्वर और 2 नली गन है। (Image: PTI) योगी आदित्यनाथ- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास रिवाल्वर और राइफल है। (Image: PTI) मेनका गांधी- बीजेपी की वरिष्ठ नेता मेनका गांधी के पास एक राइफल है। (Image: PTI) आजम खान- समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के पास 12 बोर डी.बी.बीएल और 30/01 बोर राइफल है। (Image: PTI) अफजाल अंसारी- बसपा के वरिष्ठ नेता और गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी के पास एपी-बोर पिस्टल और एन.पी- बोर राइफल है। (Image: PTI) रघुराज प्रताप सिंह- रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया के पास एक राइफल और दो बंदूक है। (Image: Facebook) अक्षय यादव- समाजवादी पार्टी के नेता अक्षय यादव के पास एक पिस्टल और एक राइफल है। 2014 लोकसभा चुनाव में अक्षय यादव ने फिरोजाबाद से जीत दर्ज की थी। (Image: PTI)
