-
पटौदी खानदान की छोटी बेटी और नबाब सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान आज अपना 38 वां सेलिब्रेट कर रही हैं। शर्मिला टैगोर और मनसूर अली खान पटौदी की लाडली बेटी का जन्म 4 अक्टूबर 1978 को दिल्ली में हुआ था। दिल मांगे मोर से करिअर की शुरुआत करने वाली सोहा अली खान बॉलीवुड में अपनी पहचान नहीं बना सकीं। लेकिन उनके अंदर तमाम ऐसी खूबियां हैं, जिनके बारे में इन फोटोज के जरिए बताते हैं।
-
अपने बर्थडे के दिऩ सोहा ने अपने संबंधियों और पति कुणाल के साथ पाजामा पार्टी सेलिब्रेट की।
-
बॉलीवुड फिल्मों में भले ही सोहा का नाम बाकी दूसरी एक्ट्रेस से काफी पीछे रहा हो लेकिन एजुकेशन में वे सबसे आगे हैं।
-
सोहा ने दिल्ली के द ब्रिटिश स्कूल से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने लंदन स्कूल और इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से आगे की पढाई की। जहां से उन्होंने इकॉनोमिक्स में गोल्ड मेडल को अचीव किया।
-
पढ़ाई पूरी करने के बाद सोहा ने बॉलीवुड में कदम रखा।

फिल्मों में आने से पहले सोहा फोर्ड फाउंडेशन और सिटीबैंक के लिए भी काम कर चुकी हैं। फिर में उनके जेहन में विचार आया कि क्यों न एक्टिंग में हाथ आजमाया जाए। 
इसके अलावा सोहा अली खान ज्वैलरी डिजाइनर भी हैं। उन्होंने हिंदी बंगाली और कई अंग्रेजी फिल्मों मे भी काम किया है। -
सोहा अली खान की एंट्री अपने भाई सैफ और भाभी करीना जैसी नहीं हो पाई। हालांकि उनके अभिनय के हुनर में कोई कमी नहीं हैं, लेकिन उन्होंने जितनी भी फिल्में की हैं उसमें उनकी एक्टिंग सराहना मिली है। सोहा अली खान के करिअर में कम फिल्में होने की एक वजह है कि वो हर तरह की भूमिका को आसानी से नहीं स्वीकारती। वे वही भूमिका के लिए हामी भरती हैं तो जो उनका किरदार में फिट बैठती हो। लिहाजा अगर प्रॉमिसिंग किरदार ना हो तो वो फिल्म नहीं करती।
-
सालों पहले सोहा अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक पार्लर में वैक्सिन के दौरान वो कपड़े उतारती नजर आ रही थीं। इस वीडियो ने सोहा और पटौदी परिवार को काफी हैरान के साथ परेशान किया था। हालांकि बाद में ये वीडियो फेक निकला। इस घटना को काफी समय बीत चुका है।

सोहा ने ये दिल मांगे मोर, प्यार में ट्विस्ट, शादी नंबर-1, रंग दे बसंती, तुम मिले, तेरा क्या होगा जॉनी और हाल ही में घायल वन्स अगेन में नजर आईं थीं। -
राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले निर्देशक शिवजी लोहान पाटिल निर्देशित फिल्म '31 अक्टूबर' में सोहा अली खान ऐसे सिख महिला का किरदार निभा रही हैं जो दंगों की एक रात फंस जाती है। फिल्म में वीर दास भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म 07 अक्टूबर को रिलीज होगी।
-
सोहा का 9 साल तक अपने बॉयफ्रेंड कुणाल खेमू से अफेयर रहा।
-
इसके बाद दोनों ने 28 जनवरी 2015 शादी कर ली।
-
हाल ही में इनके तलाक की खबरें भी आईं। लेकिन दोनों ने इस बात का खंडन कर दिया।
-
Sunkiss करते सोहा और कुणाल
-