-

नन बनने के बाद भी ब्रिटिश मॉडल सोफिया हयात लगातार लाइम लाइट में बनी हुई हैं। नन बनने के तुरंत बाद जहां सोफिया लगातार खुद को ढके लिबाजों में दिखाती रहीं तो वहीं अब वे सोशल साइट पर लगातार एक के बाद एक अपनी बोल्ड इमेज लेकर आ रही हैं।
-
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिर से कुछ चौकाने वाली बिकनी अवतार की तस्वीरें अपलोड की हैं। इन फोटोज को देखकर साफ लगता है कि सोफिया हयात अपने पुराने अंदाज में पूरी तरह से वापस आ चुकी हैं।
-
इन दिनों सोफिया हयात सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं।
-
एक बार फिर सोफिया की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर कोई कह नहीं सकता कि सोफिया नन हैं।
कुछ दिन पहले बोल्ड तस्वीरें शेयर करने पर राखी सावंत ने सवाल किया था कि क्या वह अब भी नन हैं? इसका जवाब देते हुए सोफिया ने कहा कि बाबा रामदेव से ज्यादा कपड़े पहनती हूं। बता दें, इन दिनों सोफिया अपनी अडल्ट फिल्म सिक्स एक्स को प्रमोट कर रहीं हैं। जिसके लिए उन्होंने एक हॉट फोटोशूट कराया है। इसमें सोफिया बिकिनी पहनकर कुछ लोगों के साथ पूल में नहाती नजर आ रही हैं। सोफिया के साथ इस फिल्म में अमीषा पटेल के भाई अश्मित पटेल भी होंगे। यह फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज होगी। सोफिया आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं, जिस कारण उन्हें लोगों की तीखी प्रतिक्रिया का सामान करना पड़ रहा है। सोफिया का कहना है कि, जो भी मुझे बॉडी दिखाने के लिए क्रिटिसाइज कर रहा है उसे बता दूं कि मैंने इस वक्त रामदेव बाबा से ज्यादा कपड़े पहन रखे हैं। बीते ही शुक्रवार को सोफिया ने अपने इंस्टाग्राम पर योग करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की जिसमे उन्होंने सफेद रंग के बाथ रोब पहनकर फोटो शेयर की। इस फोटो में उनका क्लीवेज और लोवर-बॉडी पोर्शन साफ दिखाई दे रहा था। -
सोफिया आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं, जिस कारण उन्हें लोगो कि तीखी प्रतिक्रिया का सामान करना पड़ रहा है। सोफिया का कहना है कि, जो भी मुझे बॉडी दिखाने के लिए क्रिटिसाइज कर रहा है उसे बता दूं कि मैंने इस वक्त रामदेव बाबा से ज्यादा कपड़े पहन रखे हैं। बीते ही शुक्रवार को सोफिया ने अपने इंस्टाग्राम पर योग करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की जिसमे उन्होंने सफेद रंग के बाथ रोब पहनकर फोटो शेयर की। इस फोटो में उनका क्लीवेज और लोवर-बॉडी पोर्शन साफ दिखाई दे रहा था।
-
उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'जो मेरे बॉडी दिखाने की आलोचना कर रहे हैं, उन्हें बता दूं कि मैंने बाबा रामदेव से ज्यादा कपड़े पहने हुए हैं. हमारे ईश्वर हमेशा से सुंदर हैं. वास्तव में हर औरत महान सृजना है। उन लोगों को अपना दिमाग साफ करना चाहिए, जो तस्वीर में कुछ भी देखकर आलोचना कर रहे हैं। औरत देवी है।' सोफिया ने लिखा कि महिला पूरी तरह पवित्र है। जब उसका पीरियड समय शुरू होता है तो उसको पवित्र माना जाता है। उसका खून पवित्र है। यह प्रजनन शक्ति का प्रतीक है। महिलाएं अपने रक्तरसाव को छुपाती हैं और इसको गंदा माना जाता है. अपने आप से पूछिए क्यों? यह सिर्फ नकारात्मकता, मर्दानेपन और रूढ़िवादी दिमाग के कारण हुआ है।
गौरतलब है कि नन बनकर सोफिया को सफेद कपड़ों में देखा गया था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनका वही पुराना बोल्ड अवतार सोशल मीडिया पर दिखा। पिछले दिनों सेक्सी ड्रेसेस के साथ-साथ उन्होंने सिर्फ बिकिनी पहनकर फोटोज और वीडियोज पोस्ट किए थे।