
इन दिनों एक बार फिर से मॉडल से नन बनी सोफिया हयात चर्चा का विषय बन गई हैं। हाल ही सोफिया हयात ने सोशल साइट पर ग्लैमरस अंदाज में एक फोटोज अपलोड की हैं, जिसमें वे काफी हॉट लग रही हैं। ये फोटोज इन दिनों सोशल साइट पर जमकर वायरल हो रही है। -
बता दें कि ब्रिटिश मॉडल सोफिया, जो पिछले कई दिनों से खुद को मदर सोफिया कह रही हैं। वे भले ही यह कहती हों कि उन्होंने अपनी ग्लैमरस लाइफ को छोड़ नन बन गई हैं लेकिन वाबजूद इसके वे लगातार खुद को पोपुलर बनाने के लिए एक के बाद अपने पुराने अवतार वाली फोटोज पोस्ट करती रहती हैं।
लिहाजा वे हर दिन कुछ नए बोल्ड इमेज वाले फोटोज अपलोड करती हैं। 'बिग बॉस' में रह चुकीं सोफिया ने कई रिऐलिटी शो को होस्ट किया है, लेकिन बहुत जल्द वह ग्लैमर से दूर हो गईं। मॉडल से ऐक्ट्रेस बनीं सोफिया हाल में चर्चा का विषय तब बन गईं जब उन्होंने खुद के नन बनने की घोषणा की। अपने सेक्सी इमेज से हटकर सोफिया सफेद कपड़ों में पूरी तरह से ढकी नज़र आईं। लेकिन अब वे फिर से जींस पहनकर हॉट पोज दे रही हैं। -
इसके बाद उन्होंने ईश्वर के लिए अपनी श्रद्धा-भक्ति दिखाने वाली कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करने शूरू कर दिए। लेकिन पिछले कुछ दिनों से वे काफी हॉट लुक वाली फोटोज को पोस्ट कर रही हैं, जिससे जाहिर होता है कि वे अपने पुराने अवतार को कहीं कहीं मिस करती हैं और कमबैक करना चाहती हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी सोफिया ने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किए थे, जिसमें वह अलग-अलग तरह के कपड़ों, क्रॉप टॉप, टीशर्ट और ब्रा में नजर आईं थीं। इस विडियो को पोस्ट हुए ज्यादा समय नहीं हुआ कि सोफिया लगातार अपनी कई ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट कर चुकी हैं। -
ये वो फोटो है जिस पर राखी सावंत ने भी ताना मारा है, हालांकि बाद में नन ने उन्हें तगड़ा जवाब भी दिया है।