-
Delhi Violence: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पिछले तीन दिनों से हिंसा हो रही है। इस हिंसा ने साम्प्रदायिक रंग ले लिया है। इस हिंसा में अब तक 21 लोगों के मारे जाने की खबर है। इस बीच एक विचलित कर देने वाली खबर पर सोशल मीडिया यूजर्स का दर्द छलक पड़ा है। दरअसल इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा (Ankit Sharma) दंगाइयों का शिकार हो गए हैं। पुलिस को उनकी डेड बॉडी चांदबाग (Chand Bagh) इलाके के पास नाले में मिली। 26 वर्षीय अंकित शर्मा की मौत से जहां परिवार सदमे में है वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग भावुक हो गए हैं।
-
अंकित शर्मा के परिवार का कहना है कि, 'उसके सिर पर तलवार से वार किया गया था। उसे चाकू भी मारा था। नाले में पत्थर से अंकित का शव दबा रखा था।'
-
पुलिस का कहना है कि चांदबाग इलाके में ही रहने वाले अंकित शर्मा को सायद पत्थरों से मारकर नाले में फेंक दिय गया था। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के इतजार में है।
-
अंकित शर्मा के पिता रविन्दर सिंह ने डेड बॉडी की शिनाख्त की। वह स्वंय पुलिस विभाग में सेवारत हैं।
-
अंकित की मौत पर उनकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है। बेसुध मां की तस्वीरें भी मीडिया और सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं।
-
अंकित की मौत पर लोग लिख रहे हैं कि इतना जहर भी न फैलाओ की मांओं को यूं ही रोना पड़े।
-
सोशल मीडिया में के माध्यम से लोग अंकित शर्मा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।