-

सोशल मीडिया कई मौकों पर अपनी ताकत दिखा चुका है। एक बार फिर से ऐसा ही हुआ है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने गरीब महिला की काया ही पलट दी है। जी हां इनका नाम है रानू। रानू पश्चिम बंगाल की हैं। उनके गले से निकले लता मंगेशकर के एक गाने ने उनकी दुनिया बदल दी है। उन्हें अब कई मशहूर टीवी शोज के ऑफर मिलने लगे हैं। इतना ही नहीं उनका जबरदस्त मेकओवर भी हो गया है। (All Photos: @ILoveSiliguri/facebook)
-
स्टेशन पर गाना गा कर अपना गुजारा करने वाली विधवा रानू के मेकओवर की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।
-
बताया जा रहा है कि मुंबई में किसी टीवी शो के आयोजकों ने रानू को इतना बदल दिया है कि वो पहचान में ही नहीं आ रही हैं।
-
तस्वीरों में रानू किसी पार्लर में अपना मेकओवर करवाती नजर आ रही हैं।
-
बता दें कि रानू के पति बबलू मंडल के निधन के बाद रानू बेसहारा हो गई थीं। उनके पास अपना पेट पालना तक मुश्किल हो गया।
-
रानू ने पश्चिम बंगाल के रानाघाट स्टेशन को अपनी कमाई का जरिया बनाया। रानू स्टेशन के यात्रियों का गाना गाकर मनोरंजन करती हैं और चार पैसे कमाती हैं।
-
हाल ही में रानू ने लता मंगेशकर का गाया हुआ 'एक प्यार का नगमा है' को अपनी आवाज में गाया। ये लोगों को इतना पसंद आया कि देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया।