राज्य सभा से GST Bill बुधवार को पारित हो गया। वोटिंग के दौरान संविधान सं शोधन के पक्ष में 203 वोट पड़े। (All Photos: Twitter) -
प्रधानमंत्री मोदी ने सभी सांसदों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है।
-
बिल पारित होने के बाद सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शंस आ रहे हैं। देखिए कुछ मजेदार ट्वीट्स:
-
एक ने लिखा, अब तो पास कर दे कुत्ते, जीएसटी बिल भी पास हो गया है अब।
-
एक ने ट्वीट किया, 'मैं इस बात से खुश हूं कि कुछ (कोई बिल) तो संसद में पास हुआ।' जीएसटी क्लियर्ड
-
एक ने कहा, 'एके (अरविंद केजरीवाल) की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा हूं : मेरे द्वारा बनाया गया जीएसटी दोनों सदनों में पास हो गया। जीएसटी क्लियर्ड'
