-

रमजान शुरू हो चुके हैं। इस्लाम को मानने वालों के लिए रमजान का महीना बेहद अहम माना जाता है। इस माह-ए-रमजान में कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनको लेकर सोशल मीडिया में लोगों के बीच बहस छिड़ गई है। इन तस्वीरों में एक पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान सड़क पर ही नमाज पढ़ता दिख रहा है। (All Photos: Social Media)
-
रमजान शुरू हो चुके हैं। इस्लाम को मानने वालों के लिए रमजान का महीना बेहद अहम माना जाता है। इस माह-ए-रमजान में कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनको लेकर सोशल मीडिया में लोगों के बीच बहस छिड़ गई है। इन तस्वीरों में एक पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान सड़क पर ही नमाज पढ़ता दिख रहा है। (All Photos: Social Media)
-
तस्वीरों में नमाज पढ़ते पुलिस कर्मी का नाम करीमुल्लाह बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि करीमुल्लाह आंध्र प्रदेश पुलिस में बतौर एएसआई कार्यरत हैं।
-
पिछले कुछ दिनों से ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें करीमुल्लाह सड़क पर वर्दी में नमाज पढ़ते दिख रहे हैं।
-
इन तस्वीरों को लेकर लोगों के बीच बहस छिड़ गई है। कुछ लोग करीमुल्लाह के ड्यूटी के दौरान ही नमाज पढ़ने की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग इस पर आपत्ति जताते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बातें भी कर रहे हैं।
-
लोगों ने एएसआई करीमुल्लाह की तारीफ करते हुए लिखा कि नमाज के लिए मस्जिद आने-जाने में समय खराब ना हो इसलिए उन्होंने सड़क पर ही नमाज अता की।
-
वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि इस तरह से सड़क के बीच ऑन ड्यूटी नमाज पढ़ना सरासर गलत है। लोगों ने लिखा कि ड्यूटी के दौरान वर्दी में किसी तरह की धार्मिक क्रिया नहीं करनी चाहिए। ऐसे लोगों ने लिखा कि कल को कोई हिंदू पुलिसकर्मी बीच सड़क पर पूजा, आरती या हवन करने बैठ जाए तो क्या होगा।