-
केन्द्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी की प्रत्याशी स्मृति ईरानी देश की एक ऐसी राजनेता हैं जो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कभी भी राजनीतिक पोस्ट शेयर नहीं करती हैं। 10 अप्रैल को स्मृति ईरानी ने अमेठी सीट के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया, जिसके बाद उनके रोड शो की तस्वीरें भले ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हों लेकिन उन्होंने इंस्टा पर राजनीति से जुड़ी कोई पोस्ट शेयर नहीं की। बेबाकी से अपनी बात रखने वाली बीजेपी लीडर ईरानी घर में राजनीति मुद्दों पर चर्चा करने की बजाए मस्ती- मजाक के मूड में रहती हैं। इस बात की जानकारी उनका इंस्टाग्राम अकाउंट देता है। अगर आप उनके इंस्टा पेज पर जाएंगे तो देख पाएंगे कि निजी जिंदगी में वह एक बिंदास लाइफ जीने वाली इंसान हैं। हाल ही में स्मृति ईरानी ने अपने बच्चों संग एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने भावुक संदेश लिखा। तस्वीर में स्मृति ईरानी की बेटी जोइस और बेटा जौर नजर आ रहा है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ''जब बच्चे बड़े हो जाते हैं तो वो अपने रास्ते पर आगे बढ़ते हैं। नहीं चाहती कि वो जाएं लेकिन क्या करूं।'' ईरानी अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी पर्सनल लाइफ की बातें शेयर करती हैं। कभी वह अपने परिवार के साथ सेल्फी डालेंगी तो कभी पुरानी तस्वीरें शेयर कर बीती यादें ताजा करेंगी। चुनावी माहौल में भी ईरानी पति-बच्चों संग क्वालिटी टाइम बिताना नहीं भूलतीं और हर मोमेंट को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती हैं। आइए डालते हैं ईरानी की निजी लाइफ पर एक नजर। (All Pics- Instagram)
तस्वीर में आप केंद्रीय मंत्री के बेटे जौर को देख रहे हैं। वह अपने बच्चों की एक्टीविटीज भी शेयर करती हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने जौर का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेते दिख रहा था। -
इस तस्वीर के जरिए ईरानी ने बताया कि उनके बेटे ने अपने दोस्त के कहने पर क्लीन शेव कराया।
-
स्मृति इरानी ने बेटी संग फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, जब भी उनकी बेटी जोइश ऐसे करती है तो वह अपना गुस्सा कैसे रोकती है। उन्होंने लिखा, 'जब भी आपका बच्चा ऐसे आंखें फेरे तो हमेशा उन्हें पीटने का मन करता है लेकिन आप ऐसे कर नहीं सकते हैं… इसलिए टीनएज के नखरों को मुस्कुराकर डील कीजिए।'
-
स्मृति ईरानी जितनी सक्रीय राजनीति में रहती हैं उतनी ही एक्टिव वह सोशल मीडिया पर भी रहती हैं। वह डेली एक नई पोस्ट शेयर करती हैं। वह अपनी लव लाइफ के किस्से भी शेयर करती हैं। तस्वीर के कैप्शन में ईरानी ने लिखा, 'हमने तुमको देखा, तुमने हमको देखा ऐसे।''
अपनी डिग्री को लेकर भले ही स्मृति ईरानी विवादों में घिरी रहती हों लेकिन परिवार से संबंधित उनकी ऐसी पोस्ट को फॉलोअर्स काफी पसंद करते हैं।
