-
साल 2005 में एक फिल्म आई थी कलयुग। इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था एक्ट्रेस स्माइल सूरी (Smiley Suri) ने। स्माइल सूरी को इस फिल्म से खूब नाम मिला। फिल्म के एक बेहद लोकप्रिय गाने के कारण उन्हें 'जिया धड़क-धड़क' वाली एक्ट्रेस के तौर पर भी जाना जाने लगा। फिल्म का निर्देशन किया था मोहित सूरी ने। लेकिन पहली ही फिल्म से देशभर में मशहूर हो जाने वालीं स्माइली सूरी ने आगे चलकर बहुत बुरे दिन देखे। वह डिप्रेशन की शिकार भी हो गईं।
-
दरअसल कलयुग के बाद वह एक-दो फिल्मों में और नजर आईं लेकिन उन्हें उस तरह से काम नहीं मिला जिसकी उनको उम्मीद थी।
-
काम मिलना बंद हुआ तो वह टीवी रियालिटी शो में डांस करती नजर आने लगीं। वहीं उन्हें अपने को-कंटेस्टेंट से प्यार हो गया जिससे उन्होंने शादी रचा ली।
-
स्माइली की शादी ज्यादा दिन नहीं चली औऱ दो साल में ही दोनों का तलाक हो गया। पहले काम ना मिलने का दर्द फिर ये तलाक, दोनों ने स्माइली को बुरी तरह से झकझोर दिया।
-
अभी वह इन सबमें उलझी ही हुई थीं कि उनके पिता का निधन हो गया। पापा की मौत से स्माइली अंदर से टूट गईं और डिप्रेशन में चली गईं।
-
सालों तक डिप्रेशन में रहने के बाद अब वह पोल डांसिंग के जरिए खुद को फिर से संवार रही हैं। वह पोल डांसिंग की ट्यूशन भी देती हैं।
-
स्माइली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ब मैं पोल डांस के वक्त एकाग्र होना पड़ता। उस वक्त आपका ध्यान थोड़ा भी इधर-उधर भटकता तो आप बैलेंस खो देते और गिर जाते। ऐसे में मुझे एहसास हुआ कि वर्तमान में ही जीने का असल मजा है। हम बिना वजह पास्ट की बातों को सोचकर रोते हैं और भविष्य की सोचकर चिंतित होते हैं। जबकि असल जिंदगी तो आपके वर्तमान में ही है। इस डांस ने मुझे अपने डिप्रेशन से निकालने में बहुत मदद की है।
-
ये बहुत कम लोगों को पता होगा कि स्माइली सूरी फिल्म डायरेक्टर मोहित सूरी की सगी बहन हैं।
-
स्माइली भट्ट परिवार से जुड़ी हैं। आलिया भट्ट उनकी कडिन सिस्टर लगती हैं।
-
पहली फिल्म कलयुग के को-स्टार इमरान हाशमी भी स्माइली सूरी के रिलेटिव हैं। स्माइली इमरान के बेहद क्लोज हैं।