-
दिवाली से पहले लगभग सभी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर सेल शुरू हो गई है। अमेजन इंडिया पर 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक Great Indian sale, फ्लिपकार्ट पर 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक Big Billion Days सेल रहेगी, वहीं ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Snapdeal भी 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक Unbox Diwali सेल चलेगी। इन सेल के तहत अलग-अलग स्मार्टफोन पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। यहां हम आपकों बताएंगे किस फोन पर मिल रहा कितने का डिस्काउंट।
-
LeEco Le Max2 : इस फोन पर एक या दो हजार नहीं, पूरे 5000 रुपए की छूट मिल रही है। 1 अक्टूबर से 6 अक्टूबर के बीच 22999 रुपए कीमत वाला यह स्मार्टफोन मात्र 17,999 रुपए में मिलेगा। इस फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट LeMall.com के अलावा, अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील से खरीदा जा सकेगा। इसमें 5.7 इंच की QHD डिस्प्ले के साथ 6 जीबी रैम दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
-
Lenovo Vibe K4 Note: 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 11999 रुपए कीमत वाले इस फोन पर 2000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर अमेजन इंडिया पर है। फोन में 5.5 इंच की डिस्प्ले, 3GB रैम, 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कैमरे की बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यहां इसकी कीमत 9999 रुपए है।
-
Redmi Note 3: इस फोन पर 500 से लेकर 1000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 2GB रैम व 16GB स्टोरेज वाला वैरिएंट 9,499 रुपए और 1000 रुपए की छूट के साथ 3GB रैम व 32GB स्टोरेज वाला वैरिएंट 10,999 रुपए में उपलब्ध है।
-
Moto G Plus, 4th Gen: 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 14,999 रुपए वाले इस फोन पर 1500 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। अमेजन इंडिया पर सेल के तहत इसकी कीमत 13,499 रुपए है। फोन में 16 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5.5 इंच की डिस्प्ले, 3GB रैम, 32GB इंटरनल स्टोरेज, 1.5 GHz क्वालकैम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 3000 mAh की बैटरी दी गई है।
-
Xiaomi Mi 5: इस फोन पर शियोमी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट mi.com पर 2000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। डिस्काउंट के बाद यह फोन 22,999 रुपए में मिल रहा है।