-
अमेरिकी शहर लास वेगस में बुधवार को कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो का आगाज हुआ। यह शो 9 जनवरी तक चलेगा। इसमें दुनिया भर की टेक्नॉलजी कंपनियां अजब गजब गैजेट्स पेश करने वाली हैं। इसी क्रम में सैन फ्रैंसिस्को की एक कंपनी ने OMbra लॉन्च किया, जिसे दुनिया की पहली स्मार्ट ब्रा करार दिया जा रहा है। इसके पहनने के बाद इसमें लगे सेंसर्स के जरिए हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर से लेकर हर फिजिकल एक्टिविटी को मॉनिटर किया जा सकेगा। बाद में इससे जुड़े डेटा को स्मार्टफोन पर देखा जा सकेगा। कुल मिलाकर इससे फिटबिट या एपल वॉच को टक्कर देने की तैयारी है। इस ब्रा की कीमत करीब 100 पाउंड होगी। आगे की स्लाइड्स में देखें ऐसे ही कुछ दूसरे अजब गजब गैजेट्स
-
सैमसंग ने एक ऐसा स्मार्ट फ्रिज लॉन्च किया हहै, जो आपके लिए मार्केट से ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकेगा। इसके दरवाजे पर टचस्क्रीन है, जिसका इस्तेमाल म्यूजिक सुनने, रिमाइंडर लगाने और टीवी देखने में किया जा सकता है। फ्रिज को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। फ्रिज के अंदर कैमरा है, जो दरवाजा बंद किए जाते वक्त खोलने वाले की पिक्चर खींच लेगा।
-
एलजी ने एक ऐसा ओएलईडी टीवी लॉन्च किया, जिसकी मोटाई चार क्रेडिट कार्ड्स की कुल मोटाई के बराबर है। यह टीवी महज 2.57 मिमी मोटा है।
-
कैलिफोर्निया की कंपनी फैराडे फ्यूचर ने एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार का प्रोटोटाइप पेश किया है। इस कार की टॉप स्पीड 200 मील प्रति घंटे होगी। 1000 हॉर्स पावर की यह कार जीरो से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तीन सेकंड से कम में पकड़ लेगी। (फोटो-रॉयटर्स्)
-
एक ऐसा ऐप लॉन्च किया गया, जिसके जरिए आप अपनी खोई हुई चाभियों को तलाश कर सकेंगे। इसके लिए आपको चिपोला कंपनी का स्मार्ट टैग पनी चाबियों से जोड़ना होगा। (फोटो रॉयटर्स)
-
इलेक्ट्रॉनिक गुड्स बनाने वाली कंपनी एलजी ने स्टाइलर वॉडरोब लॉन्च किया है। इसके जरिए कपड़ों को बिना गीला किए या डिटरजेंट्स का इस्तेमाल किए धोया और प्रेस किया जा सकेगा। इसमें स्प्रे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। (फोटो-एपी)