 - स्टार प्लस के शो 'सिया के राम' की एक्ट्रेस मदिराक्षी मुंडले यानि आपकी 'सिया' रियल लाइफ में भी काफी दयालू और खुशमिजाज हैं। यूं तो वह सोशल मीडिया पर उतनी एक्टिव नहीं हैं, लेकिन जो तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर ही हैं उनसे उनके सादेपन औैर भोलेपन का पता चलता है। मदिराक्षी की ज्यादातर तस्वीरें सूट और पारंपरिक पोशाकों में हैं। वहीं कुछ तस्वीरों को देख कर आप उनके दयालू होने का साफ तौर पर अंदाजा लगा सकते हैं। तो आइए देखते हैं मदिराक्षी की यह रियल लाइफ Photos… 
-  मदिराक्षी की फोटोज को देख कर आप साफ तौर पर कह सकते हैं कि उन्हें जानवरों से बहुत लगाव है। अपने डॉग चीकू के को पुचकारती मदिराक्षी। 
- मदिराक्षी बहुत खुले विचारों वाली हैं, और चूंकि अभी वह इतनी बड़ी स्टार नहीं है कि उन्हें देखते ही सड़क पर भीड़ लग जाए। तो वह इस बात का पूरा फायदा लेती हैं। सड़क पर मस्ती में सांड के साथ तस्वीर खिंचवाई है। लोगों ने इस तस्वीर पर मजेदार कमेंट किए हैं। एक कमेंट में लिखा गया है- सीता जी गाय माता के साथ। 
-  जिम में वर्क आउट करके खुद को फिट रखना भी मदिराक्षी के कुछ शौकों में से है। जिम में कसरत के दौरान मस्ती करतीं मदिराक्षी। 
-  इस तस्वीर में मदिराक्षी खुल कर हंसती नजर आ रही हैं। बहुत कम समय में छोटे पर्दे पर अपनी बड़ी पहचान बना चुकीं मदिराक्षी ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है- I NEVER DREAMED ABOUT SUCCESS, I WORKED FOR IT. मतलब यह कि मैंने कभी भी सफलता का ख्वाब नहीं देखा, मैंने इसके लिए काम किया। 
-  प्ले स्कूल में छोटे बच्चों के साथ मस्ती करतीं मदिराक्षी। 
-  बच्चे को स्पून फीडिंग करातीं मदिराक्षी। 
-  शूटिंग के बाद मस्ती करतीं मदिराक्षी।