-
इजरायल की कंपनी सिरिन लैब्स ने दुनिया का सबसे महंगा एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च किया है। फोन का नाम Solarin रखा गया है। इस फोन की कीमत करीब 9 लाख 42 हजार रुपए है। फोन अभी कुछ चुनिंदा स्टोर्स और ऑनलाइन ही उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि यह फोन सबसे ज्यादा सुरक्षित स्मार्टफोन है। जानिए, इस फोन से जुड़ी 10 और अहम बातें… (Photo Source: sirinlabs.com)
-
कंपनी का दावा है कि सोलारिन फोन दुनिया का सबसे ज्यादा सुरक्षित एंड्रॉयड स्मार्टफोन है। कंपनी के मुताबिक इसमें एडवांस प्राइवेसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह तकनीक दुनिया में इस कंपनी के अलावा किसी के पास नहीं है। (Photo Source: sirinlabs.com)
-
सोलारिन फोन का कैमरा 23.8 मेगापिक्सल कैमरा है। इसके साथ ही इसमें लेजर ऑटो फोकस और फॉर टॉन फ्लेश, फ्रंट फेसिंग फ्लेश दिया हुआ है। इसका फ्रंट कैमरा आठ मेगापिक्सल का है। (Photo Source: sirinlabs.com)
-
सोलारिन 2GHz Qualcomm Snapdragon 810 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें Android 5.1 वर्जन है। (Photo Source: sirinlabs.com)
-
सोलारिन की स्क्रीन Gorilla Glass 4 के साथ 5.5 इंच की है। इसका रेजुलेशन LED 2K है। (Photo Source: sirinlabs.com)
-
इसका वजन 250 ग्राम है। इसकी चौड़ाई 78mm, लंबाई 159.8mm और मोटाई 11.1mm है। (Photo Source: sirinlabs.com)
-
सोलारिन की बैटरी 4,000mAh की है। कंपनी का दावा है कि इस फोन का टॉक टाइम 31 घंटे है और स्टैंडबाय टाइम दो सप्ताह का है। यह Qualcomm QuickCharge 2.0 को सपोर्ट करता है। (Photo Source: sirinlabs.com)
-
इसकी रैम 4 जीबी की है और इंटरनल मैमोरी 128 जीबी है। इसकी मैमोरी नहीं बढ़ाई जा सकती। (Photo Source: sirinlabs.com)
-
सोलारिन चार कलर में उपलब्ध है। इनमें फायर ब्लैक कार्बन लैदर टाइटेनियम, फायर ब्लैक कार्बन लैदर डायमंड, फायर ब्लैक कार्बन लैदर येलो गोल्ड और क्रिस्टल व्हाइट कार्बन लैदर डायमंड शामिल हैं। (Photo Source: sirinlabs.com)
कंपनी का दावा है कि यह सबसे तेज डाटा ट्रांसफर तकनीक से लैस है। (Photo Source: sirinlabs.com) -
सोलारिन स्मार्टफोन ऑनलाइन के साथ कंपनी के लंदन स्थित स्टोर पर उपलब्ध है। कंपनी पूरे यूरोप, नॉर्थ अमेरिका और एशिया में इस साल के अंत तक और भी स्टोर खोलने की योजना बना रही है। अगली स्लाइड्स में देखिए फोन की अन्य तस्वीरें…(Photo Source: Reuters)
-
(Photo Source: Reuters)
-
(Photo Source: Youtube)
-
(Photo Source: Youtube)