-
मशहूर बॉलीवुड सिंगर श्वेता पंडित ने एक महीने पहले उनके इटली वाले ब्वॉयफ्रेंड इवानो फुक्की से पेरिस में शादी कर ली, इसके बाद उन्होंने हाल ही में मुंबई की कोर्ट में इसे रजिस्टर्ड कराया। अब उन्होंने जोधपुर में भारतीय रीति-रिवाजों से फिर शादी की रस्में निभाई हैं। श्वेता की शादी में उनके सभी बॉलीवुड फ्रेंड्स जैसे- श्रुति हासन, जैकी श्रॉफ और दीप्ती भटनागर आदि शामिल हुए। (PHOTO: INSTAGRAM)
-
इवानो एक फिल्म प्रोड्यूसर होने के साथ एक बिजनेसमैन भी हैं। बता दें कि इवानो और श्वेता लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। श्वेता 12 साल की उम्र से बॉलीवुड मूवीज के लिए गाने गा रही हैं। वह 'मोहब्बतें', 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' और 'हाईवे' जैसी हिट फिल्मों के लिए गाने गा चुकी हैं। (PHOTO: INSTAGRAM)
-
इस कपल ने मुंबई के इस्कॉन टेंपल में शादी भी शादी की रस्में निभाईं, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की गई तस्वीरों में यह दोनों मंदिर में फोटो पोज करते नजर आ रहे हैं। (PHOTO: INSTAGRAM)
-
श्वेता शादी में जहां अपने ट्रेडिशनल देसी लुक में नजर आईं, वहीं इवानो ने भी देसी रंग में रंग कर सेहरा और शेरवानी पहने नजर आए। (PHOTO: INSTAGRAM)
-
शादी समारोह के दौरान अपनी दोस्त के साथ फोटो पोज करती श्वेता।
-
श्वेता ने अपने फुच्ची के साथ वेडिंग रिंग पहनने के बाद की भी एक तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
